
weather news : जिले में रविवार सुबह से ही मौसम ने पलटवार कर दिया। काले बादलों के बीच बूंदाबूंदी का क्रम देर शाम तक जारी रहा। दो बजे के बाद आसमान साफ होते ही हल्की धूप निकल आई। मौसम के ऐसे हाल से तापमान में फिर से कमी होने से सर्दी की भी वापसी हो गई।
बीते दो दिन पूर्व मौसम विभाग ने बूंदाबादी होने की संभावना जताई थी। लेकिन रविवार सुबह-सुबह से मौसम में इसका प्रभाव भी दिखा। आसमान पर काले बादलों के डेरा डालने के बाद बूंदाबांदी शुरू हो गई थी। सुबह चार बजे बारिश शुरू हुई। जिसके बाद थम गई। लेकिन आसमान पर बादल जमे रहे। हवा भी चली, इसके बाद सुबह 10 बजे से दोपहर तक कई बार हल्की बूंदाबांदी होने का क्रम चला। जिससे नागरिक परेशान हो गए। दोपहर में मौसम सही हुआ तो आसमान पर बने बादल छंटने के बाद धूप निकल आई। लेकिन तीन बजे के बाद फिर से बादल घिर आए। वहीं, शाम को हल्की बरसात से सड़कों पर पानी भर गया। बूंदाबांदी का दौर रात 10.30 बजे तक जारी रहा।
बारिश से फसलों को होगा फायदा
फरवरी माह के पहले सप्ताह में हुई बारिश से फसलों को कोई नुकसान नहीं है। खेत में खड़ी गेंहू, आलू, सरसों की फसलों में बारिश से कोई दिक्कत नहीं है। अगर ज्यादा बारिश होनी है। और ओले गिरते है। तो किसानों की तैयार खड़ी फसल को नुकसान होगा। संयुक्त निदेशक कृषि (विस्तार) विजय सिंह ने बताया कि गेंहू की फसल में एक पानी की बचत होगी। अगर बारिश ज्यादा हुई तो सरसों को नुकसान होगा।
Published on:
05 Feb 2024 12:54 pm
बड़ी खबरें
View Allधौलपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
