10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कब बनेगा उमरेह गांव का गौरव पथ

उपखंड बाड़ी का गांव उमरेह जहां मानसून आने से एक तरफ ग्रामीण खुश है, वहीं ग्राम सडक़ को देख मायूस भी है। बारिश के चलते गांव का मुख्य मार्ग जो देवस्थान बाबा विसनगर को भी जाता है जो गड्ढों से अटा पड़ा है।

2 min read
Google source verification
dholpur news dholpur

कब बनेगा उमरेह गांव का गौरव पथ

कब बनेगा उमरेह गांव का गौरव पथ
एक वर्ष बाद भी ग्रामीणों को इंतजार
-बारिश के दौरान ग्रामीण महिलाएं, पुरुष और बच्चों हो रहे परेशान
रात्रि चौपाल में के निर्देशों का भी नहीं हुआ पीडब्ल्यूडी प्रशासन पर असर
बाड़ी.(धौलपुर). उपखंड बाड़ी का गांव उमरेह जहां मानसून आने से एक तरफ ग्रामीण खुश है, वहीं ग्राम सडक़ को देख मायूस भी है। बारिश के चलते गांव का मुख्य मार्ग जो देवस्थान बाबा विसनगर को भी जाता है जो गड्ढों से अटा पड़ा है। ऐसे में पूरा रास्ता कीचड़ पानी और गंदगी से भरा हुआ है। इस गंदगी में से होकर ही ग्रामीण बुजुर्ग महिला और बच्चे सभी को गुजरना पड़ता है। यहां तक कि स्कूल जाने वाले छोटे-छोटे बच्चे भी इसमें कई बार गिरते हुए विद्यालय तक पहुंचते देखे गए हैं। आने वाले समय में इस गंदे पानी में बारिश नहीं होने पर जब धूप निकलेगी मौसमी बीमारियां भी पैदा होंगी।
19 जून को इसी गांव में रात्रि चौपाल लगी थी। जिसमें धौलपुर के जिला परिषद सीईओ शिवचरण मीणा, पीडब्ल्यूडी के एक्सईएन और विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। ग्रामीणों की मांग पर गौरव पथ निर्माण कार्य को 5 दिवस में शुरू कराने के निर्देश भी दिए थे, लेकिन चौपाल के बाद करीब एक पखवाड़ा निकल गया, लेकिन ना तो रास्ता बना और ना ही उसकी शुरुआत हुई।
एक वर्ष पूर्व स्वीकृत हुआ था ग्रामीण गौरव पथ
ग्रामीण गौरव पथ को स्वीकृत हुए करीब 1 वर्ष गुजर चुका है, लेकिन प्रशासन की उदासीनता के चलते गौरव पथ अपने अंजाम तक नहीं पहुंच पा रहा है। उमरेह गांव की सरपंच गुड्डी मीणा ने बताया कि पीडब्ल्यूडी के अधिकारी और ठेकेदार कोई संतोषजनक जवाब नहीं देते हैं। ऐसे में गौरव पथ का काम अटका पड़ा है। जब चौपाल में जिला परिषद सीईओ ने निर्देश स्पष्ट रूप से दिए जाने पर भी काम शुरू नहीं हुआ तो एक सरपंच की क्या मानेगे। गौरव पथ निर्माण को लेकर गांव के ग्रामीण मंगल सिंह, केदार, महेंद, देशा, पातीराम, मांगीलाल आदि ने प्रशासन से काम जल्द शुरू कराए जाने की मांग की है।