ग्रामीण मुन्ना मीणा ने बताया कि सोमवार रात्रि 8 बजे करीब ड़ोमई गांव में जंगली जानवर ने हमला कर श्रीनिवास पुत्र लक्ष्मण उम्र 50 बर्ष, रामपति पत्नी रत्तीराम उम्र 50 बर्ष निवासी डोंमई को गंभीर अवस्था में घायल कर दिया। गांव में जंगली जानवर के हमले की सुनकर भगदड़ मच गई। ग्रामीणों ने जानवर का पीछा कर गांव से खदेड दिया। ग्रामीणों ने घायल अवस्था में श्री निवास व रामपति को सरमथुरा अस्पताल में भर्ती कराया। अस्पताल में चिकित्सकों ने श्रीनिवास का प्राथमिक उपचार कर जयपुर रेफर कर दिया। वही घायल महिला का सरमथुरा अस्पताल में उपचार किया जा रहा है। गांव में लोगों में दहशत देख वनविभाग की टीम पहुंच गई हैं। रेंजर राजेश मीणा ने बताया कि वनविभाग की टीम पगमार्क के आधार पर जंगली जानवर की शिनाख्त करने में लगी हैं। हालांकि ग्रामीण जरख होने की पुष्टि कर रहे हैं। रेंजर ने बताया कि घायलों का उपचार अस्पताल में चल रहा है वही विभाग द्वारा पीडितों को सहायता दिलाने का प्रयास किया जाएगा।