scriptजंगली जानवर ने ड़ोंमई में लोगों पर किया हमला, दो घायल | Wild animal attacked people in Domai, two injured | Patrika News
धौलपुर

जंगली जानवर ने ड़ोंमई में लोगों पर किया हमला, दो घायल

रात्रि 8 बजे करीब ड़ोंमई गांव में जंगली जानवर ने घरों में लोगों पर हमला कर दिया। जंगली जानवर के हमले से एक महिला व एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। जंगली जानवर को गांव में देख ग्रामीणों में भगदड़ मच गई।

धौलपुरDec 17, 2024 / 05:21 pm

Naresh

जंगली जानवर ने ड़ोंमई में लोगों पर किया हमला, दो घायल Wild animal attacks people in Domai, two injured
-गंभीर अवस्था में एक घायल जयपुर रेफर, जानवर की शिनाख्त में जुटा वनविभाग

dholpur, सरमथुरा. जंगलों में अमानवीय गतिविधियां बढने से जगंल में रहने वाले वन्यजीव अपने आप को असहज महसूस करने लगे हैं। जो सुरक्षित स्थान की तलाश में रिहायशी इलाकों में घुसने लगे है। ऐसे में कई माह से वन्यजीवों की रिहायशी इलाकों में हलचल बढ़ गई है। जिससे लोगों के जीवन पर संकट खड़ा हो गया है। सोमवार को रात्रि 8 बजे करीब ड़ोंमई गांव में जंगली जानवर ने घरों में लोगों पर हमला कर दिया। जंगली जानवर के हमले से एक महिला व एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। जंगली जानवर को गांव में देख ग्रामीणों में भगदड़ मच गई। ग्रामीणों ने लाठियां लेकर जानवर का पीछा किया तो जानवर भाग गया।
ग्रामीण मुन्ना मीणा ने बताया कि सोमवार रात्रि 8 बजे करीब ड़ोमई गांव में जंगली जानवर ने हमला कर श्रीनिवास पुत्र लक्ष्मण उम्र 50 बर्ष, रामपति पत्नी रत्तीराम उम्र 50 बर्ष निवासी डोंमई को गंभीर अवस्था में घायल कर दिया। गांव में जंगली जानवर के हमले की सुनकर भगदड़ मच गई। ग्रामीणों ने जानवर का पीछा कर गांव से खदेड दिया। ग्रामीणों ने घायल अवस्था में श्री निवास व रामपति को सरमथुरा अस्पताल में भर्ती कराया। अस्पताल में चिकित्सकों ने श्रीनिवास का प्राथमिक उपचार कर जयपुर रेफर कर दिया। वही घायल महिला का सरमथुरा अस्पताल में उपचार किया जा रहा है। गांव में लोगों में दहशत देख वनविभाग की टीम पहुंच गई हैं। रेंजर राजेश मीणा ने बताया कि वनविभाग की टीम पगमार्क के आधार पर जंगली जानवर की शिनाख्त करने में लगी हैं। हालांकि ग्रामीण जरख होने की पुष्टि कर रहे हैं। रेंजर ने बताया कि घायलों का उपचार अस्पताल में चल रहा है वही विभाग द्वारा पीडितों को सहायता दिलाने का प्रयास किया जाएगा।

Hindi News / Dholpur / जंगली जानवर ने ड़ोंमई में लोगों पर किया हमला, दो घायल

ट्रेंडिंग वीडियो