25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पथरी के ऑपरेशन के बाद महिला की मौत, परिजनों का हंगामा

शहर में निजी अस्पतालों में लगातार ऑपरेशन के दौरान मरीजों की मौत हो रही है। लेकिन स्वास्थ्य विभाग इन अप्रशिक्षित चिकित्सकों के अस्पतालों के संचालन पर रोक नहीं लगा पा रहा है। परिजनों के हंगामे के बाद स्वास्थ्य विभाग कार्रवाई की सुध ले रहा है।

less than 1 minute read
Google source verification
पथरी के ऑपरेशन के बाद महिला की मौत, परिजनों का हंगामा Woman dies after stone operation, family uproar

धौलपुर. शहर में निजी अस्पतालों में लगातार ऑपरेशन के दौरान मरीजों की मौत हो रही है। लेकिन स्वास्थ्य विभाग इन अप्रशिक्षित चिकित्सकों के अस्पतालों के संचालन पर रोक नहीं लगा पा रहा है। परिजनों के हंगामे के बाद स्वास्थ्य विभाग कार्रवाई की सुध ले रहा है।

शहर में सिटी जुबली हॉल के पास संचालित दर्शन हास्पिटल एवं ट्रामा सेंटर संचालित हो रहा है। जिसमें 8 सितम्बर को गॉल ब्लैडर (पित्ताशय) में पथरी के ऑपरेशन के लिए भर्ती हुई महिला का 9 सितम्बर को ऑपरेशन चिकित्सकों ने किया। ऑपरेशन के बाद महिला की तबीयत बिगडऩे लगी। अस्पताल स्टाफ ने आनान फानन में महिला को आगरा के लिए रैफर कर दिया। लेकिन महिला ने रास्तें में ही दम तोड़ दिया। मृतका पवन शर्मा (35) के पिता रामेश्वर प्रसाद ने बताया कि उन्होंने बेटी के ऑपरेशन के लिए भर्ती किया था। अस्पताल स्टाफ ने दूरबीन से पित्ताशय की पथरी का ऑपरेशन किया। कहा कि ऑपरेशन के बाद बेटी की तबीयत बिगड़ गई, जिस पर अस्पताल संचालक डॉ.मनोज त्यागी ने रैफर कर दिया। लेकिन उनकी बेटी ने आगरा पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया।

बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल

मृतका पवन शर्मा के तीन बच्चे हैं, मां की मौत के बाद बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है। परिजनों ने आरोप लगाया कि अस्पताल प्रशासन ने इलाज में लापरवाही बरती है। जिससे उनकी बेटी की मौत हो गई। जिससे गुस्साए परिजनों ने निजी अस्पताल में जमकर हंगामा किया। सूचना मिलने पर पुलिस भी पहुंची। जिसके बाद पुलिस से भी परिजनों की बहस हो गई।

निजी अस्पताल में इलाज के दौरान महिला के मृत होने के मामले में परिजनो की तरफ से कोई शिकायत नहीं आई है। शिकायत मिलती है तो आगे जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

- डॉ.चेतराम मीणा, डिप्टी सीएमएचओ धौलपुर