
खेत से घर लौट रही महिला की नदी में डूबने से मौत
धौलपुर. सरमथुरा थाना क्षेत्र के चकैयापुरा गांव में बुधवार देर शाम पार्वती बांध को जाने वाली नदी की रपट पर खेत पर से काम कर वापस घर लौट रही महिला का पैर फिसलने से नदी में गिरने से उसकी मौत हो गई। हादसे की सूचना पर ग्रामीण एकत्र हो गए। ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने महिला की तलाश में देर रात तक सर्च अभियान चलाया। इसके बाद गुरुवार सुबह महिला का शव घटना स्थल से करीब एक किलोमीटर दूर नदी में मिला। घटना को लेकर गुस्साएं ग्रामीणों ने रपट के पास ही मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। सूचना पर जिला परिषद सीईओ व एसडीएम मौके पर पहुंचे और समझाइश की। अधिकारियों ने पुल निर्माण के लिए पीडब्ल्यूडी एक्सईएन को बुलवा कर सरकार को प्रस्ताव भिजवाने के निर्देश दिए। जिस पर मामला शांत हुआ।
थाना प्रभारी देवेंद्र शर्मा ने बताया कि गांव चकैयापुरा निवासी महिला कमलापति (४३) पत्नी महाराज सिंह मीणा देर शाम खेत पर अपने पति को खाना देकर वापस घर लौट रही थी। तभी रास्ते में चकैयापुरा गांव की रपट पर वह असंतुलित होकर नदी में जा गिरी। महिला के शव को करीब 12 घंटे की कड़ी मशक्कत के गुरुवार सुबह नदी से बाहर निकाला जा सका। घटना के बाद ग्रामीण परिवार के सदस्य को सरकारी नौकरी, पीडि़त परिवार को २० लाख रुपए की आर्थिक सहायता राशि और गांव को जाने वाली रपट पर पुल बनवाने की मांग को लेकर अड़ और प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया। जिस पर जिला परिषद सीईओ चेतन चौहान एवं कार्यवाहक एसडीएम राधेश्याम मीणा ने मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाइश की। जिस पर अधिकारियों ने पुल निर्माण के लिए पीडब्ल्यूडी एक्सईएन को बुलवा कर मामले में राज्य सरकार को प्रपोजल भिजवाने के निर्देश दिए। साथ ही ग्रामीणों की मांगों को राज्य सरकार तक पहुंचाने और हरसंभव मदद का भरोसा दिया। जिस पर ग्रामीणों का प्रदर्शन समाप्त हुआ। पुलिस ने बाद में मृतका का पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया।
Published on:
13 Oct 2022 08:07 pm
बड़ी खबरें
View Allधौलपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
