
पिता पर नाबालिग पुत्री के साथ बलात्कार के प्रयास का आरोप
dholpur,बाड़ी. उपखण्ड के सदर थाना क्षेत्र के एक आश्रम पर बीमार पति को लेकर बाबा के दर्शन कराने आई एक महिला के साथ गुरुवार रात पास की धर्मशाला में बलात्कार का प्रयास करने का मामला सामने आया है। घटना को लेकर पीडि़ता ने सदर थाने में आराेिपत युवक के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।
पीडि़ता ने रिपोर्ट में बताया कि वह क्षेत्र के एक आश्रम पर अपने बीमार पति को दर्शन कराने के लिए हर महीने के कृष्ण पक्ष नवमी को आती है। जहां दर्शन पूजा के साथ एक-दो दिन रुक कर मंदिर के संतों की ओर से बताए जाप और धर्म कार्य करती है। इसी के चलते वह मंदिर पर गुरुवार को आई थी। जहां बाबा की रात्रि कालीन आरती में शामिल होने के साथ पूजा अर्चना के बाद भंडारे में भोजन कर पास की धर्मशाला की छत पर अपने बीमार पति के पास सोने चली गई।
इस दौरान आश्रम में संतों के पास आने वाला रामलखन वह उसके पास आया और बातचीत करने के बाद बगल में ही सो गया। आरोप है कि रात करीब एक बजे उसने पकड़ लिया और बलात्कार करने का प्रयास किया। अचानक वह जगी तो उसे शोर मचा दिया। जिस पर आसपास के लोग जाग गए। इस बीच आरोपित रामलखन उसके पास में रखा पैसे एवं कपड़ों सहित अन्य सामान से भरा बैग लेकर भाग गया। पीडि़ता ने बाद में घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी है। सदर थाना प्रभारी धर्मपाल चौधरी ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Published on:
15 Jul 2023 06:16 pm
बड़ी खबरें
View Allधौलपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
