15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

धौलपुर में शराब की दुकान के बाहर अनोखा प्रदर्शन, महिलाओं ने भजन गाकर जताया विरोध

Dholpur News: महिलाएं शराब की दुकान की सीढ़ियों पर बैठ गई और राम आएंगे, इत्यादि भजन गाकर अनोखे तरीके से विरोध जताया।

2 min read
Google source verification

demo image

धौलपुर। कोतवाली थाना अंतर्गत भामतीपुरा मोहल्ला में शुक्रवार सुबह हाल में स्थानांतरित होकर चौराहे के पास खुली नवीन लाइसेंसी दुकान को लेकर स्थानीय महिलाओं ने सख्त विरोध जताया। महिलाएं शराब की दुकान की सीढिय़ों पर बैठ गई और राम आएंगे...इत्यादि भजन गाकर अनोखे तरीके से विरोध जताया।

इस दौरान काफी देर तक हंगामा बना रहा। वहीं, दुकान के सेल्समैन ने शराब को नुकसान पहुंचाने और फेंकने का आरोप लगाया है। दूसरी तरफ विरोध कर रहे लोगों ने सेल्समैन पर ही उन्हें फंसाने का आरोप लगाते हुए शराब फेंकने का आरोप है। हंगामे की सूचना पर आबकारी विभाग का दस्ता और कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई।

स्थिति बिगड़ने पर आबकारी विभाग ने फिलहाल दुकान को बंद कर दिया। विभागीय अधिकारी का कहना है कि दुकान लाइसेंसी है और सर्वे के बाद ही उक्त स्थल पर स्थानांतरित की गई है। घटनाक्रम को लेकर सेल्समैन ने प्रदर्शन कर रहे लोगों के खिलाफ कोतवाली थाने में एफआइआर दर्ज कराई है। इसमें दुकान में रखी शराब को फेंकने और नुकसान पहुंचाने का आरोप है।

बता दें कि उक्त दुकान पहले स्टेशन रोड पर थी। लेकिन यहां रेलवे स्टेशन विस्तारीकरण कार्य के चलते अगले कुछ समय में रास्ता चौड़ा होना है। इसको देखते हुए विभाग ने उक्त दुकान को इसी वार्ड में सर्वे करा कर भामतीपुरा चौराहे के पास खुलवा दिया। शराब करीब 15 दिन से चल रही थी।

शुक्रवार सुबह करीब 10.30 बजे बाद महिलाएं विरोध प्रदर्शन करती हुई शराब ठेका पर पहुंची और सीढ़ियों पर बैठ गईं। महिलाओं ने दुकान बंद कराने की मांग की। कहा कि दुकान खुलने से परिवार बिगड़ रहा हैं और उनके बच्चों पर गलत असर पड़ रहा है। घर में आएदिन क्लेश हो रहे हैं।

हंगामा होने पर कोतवाली पुलिस और आबकारी थाने का स्टाफ यहां पहुंचा और समझाइश की। लेकिन प्रदर्शन जारी रहा। जिस पर विभाग ने फिलहाल दुकान को बंद करवा दिया। मौके पर पहुंचे आबकारी विभाग के प्रहराधिकारी देव कश्यप ने कहा कि घटनाक्रम को लेकर अधिकारियों को अवगत कराया जाएगा। उधर, घटनाक्रम को लेकर कोतवाली में मुकदमा दर्ज हुआ है। कोतवाली प्रभारी हरिनारायण मीणा ने बताया कि सेल्समैन ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। इसमें दुकान में घुसकर शराब की बोतल इत्यादि फेंकने और नुकसान पहुंचाने का आरोप है।

बस्ती में दुकान खोलने का विरोध

महिलाएं और अन्य लोगों का मुय रूप से घनी आबादी क्षेत्र में लाइसेंसी दुकान खोलन का विरोध था। आरोप था कि कुछ दिनों से शराब के नशे में लोग महिला व युवतियों को आते-जाते समय परेशान कर रहे हैं। बच्चियों का शाम के समय निकलना मुश्किल हो गया है। उक्त दुकान का लाइसेंस राम अवतार परमार के नाम है।

दुकान को ऐतियातन के तौर पर बंद कर दिया

उक्त लाइसेंसी शराब की दुकान पहले स्टेशन रोड पर थी। लेकिन यहां पर मार्ग चौड़ा होना है। इसलिए दुकान को इसी वार्ड में भामतीपुरा चौराहे के पास शिट किया है। शुक्रवार को अचानक महिला समेत अन्य लोगों ने विरोध जताया। यहां रखी शराब का नुकसान हुआ है। फिलहाल दुकान को ऐतियातन के तौर पर बंद कर दिया है।
- घनश्याम शर्मा, जिला आबकारी अधिकारी, धौलपुर

यह भी पढ़ें: शादी में फिजूलखर्ची रोकने के बनाए नियम, समाज के लोगों ने पारित किया प्रस्ताव, तय किए ये नियम