18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना पर होंगे 9600 करोड़ रुपए के काम

- धौलपुर समेत 13 जिलों में पेयजल और सिंचाई में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी परियोजना - ईआरसीपी कॉरपोरेशन के गठन की भी घोषणा

less than 1 minute read
Google source verification
Works worth Rs 9600 crore will be done on East Rajasthan Canal Project

पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना पर होंगे 9600 करोड़ रुपए के काम

पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना पर होंगे 9600 करोड़ रुपए के काम

- धौलपुर समेत 13 जिलों में पेयजल और सिंचाई में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी परियोजना

- ईआरसीपी कॉरपोरेशन के गठन की भी घोषणा

धौलपुर. पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना (ईआरसीपी) धौलपुर समेत प्रदेश के 13 जिलों झालावाड़, बारां, कोटा, बूंदी, सवाई माधोपुर, करौली, भरतपुर, दौसा, अलवर, जयपुर, अजमेर एवं टोंक के लिए पेयजल के साथ-साथ सिंचाई की भी अति महत्वपूर्ण परियोजना है। बजट भाषण में मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं विपक्ष के साथियों को पुन: याद दिलाना चाहूंगा कि प्रधानमंत्री मोदी ने जयपुर एवं अजमेर में 7 जुलाई, 2018 एवं 6 अक्टूबर, 2018 को आयोजित रैलियों में ईआरसीपी को राष्ट्रीय परियोजना घोषित करने का वादा किया था। इस वादे को अभी तक निभाया नहीं गया है, जो कि दुर्भाग्यपूर्ण है। मुख्यमंत्री ने कहा कि मैंने प्रधानमंत्री और जल शक्ति मंत्री को पत्र से भी आग्रह किया है एवं भविष्य में भी हम निरंतर केन्द्र सरकार से अनुरोध करते रहेंगे। सीएम ने कहा कि मैं सदन को आश्वस्त करना चाहूंगा ईआरसीपी का 13 जिलों के लिए महत्व को देखते हुए हम अपने संसाधनों से इस परियोजना पर कार्य जारी रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसी के अंतर्गत आगामी वर्ष नवनेरा-गलवा-बीसलपुर-ईसरदा लिंक, महलपुर बैराज एवं रामगढ़ बैराज के 9600 करोड़ रुपए के काम हाथ में लिए जाने प्रस्तावित हैं। साथ ही मैं, इस परियोजना का कार्य समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण रूप से कराने की दृष्टि से पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना निगम ईआरसीपी कॉरपोरेशन के गठन की घोषणा करता हूं।

पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना पर होंगे 9600 करोड़ रुपए के काम

- धौलपुर समेत 13 जिलों में पेयजल और सिंचाई में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी परियोजना

- ईआरसीपी कॉरपोरेशन के गठन की भी घोषणा