
युवक कांग्रेस ने मनाया स्थापना दिवस
युवक कांग्रेस ने मनाया स्थापना दिवस
धौलपुर. भारतीय युवक कांग्रेस के स्थापना दिवस पर धौलपुर युवा कांग्रेस जिलाध्य्क्ष संदीप कंसाना की अध्यक्षता में ध्वजारोहण एवं पौधा रोपण कार्यक्रम किया गया। मुख्य अतिथि पीसीसी सदस्य दुर्गादत्त शास्त्री ने कहा कि किसी संगठन की मजबूती के लिए युवाओं का विशेष योगदान रहता है। विशिष्ट अतिथि अमित मुद्गल ने कहा कि राजनीति में युवा आगे आकर देश के विकास में अहम भूमिका निभाएं। विधान सभा क्षेत्र अध्य्क्ष श्याम सुंदर शर्मा ने कहा कि आगामी पंचायत और नगर परिषद चुनावों में युवा अपनी सक्रिय भूमिका बनाएं। इस अवसर पर एनएसयूआई जिला अध्य्क्ष पंकज तिवारी, अविनाश शास्त्री, किशोर कुमार शर्मा, पंकज शर्मा, जीतू कंसाना, योगेश पंडित, मोंटी यादव, आर्यन पाराशर, अनुराग सिंघल आदि मौजूद थे।
राजाखेड़ा. भारतीय युवक कांग्रेस के स्थापना दिवस पर शुक्रवार को विधानसभा क्षेत्र में पार्टी कार्यकर्ताओं ने पौधरोपण कर मिठाई बांटकर हर्ष व्यक्त किया। युवा कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह ने कहा कि 9 अगस्त 1960 को पूर्व प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गांधी ने युवाओं की सहभागिता बढ़ाने के लिए युवा कांग्रेस की स्थापना की थी। उधर एनएसयूआई की राजाखेड़ा इकाई द्वारा पार्टी के प्रचार के लिए दीवार लेखन का विशेष अभियान शुरू किया गया है। इस दौरान कस्बे में कार्यकर्ताओं द्वारा कॉलेज के रास्ते सहित विभिन्न स्थानों पर दीवार लेखन किया गया। इसके बाद आगामी कार्यक्रमों को लेकर संगठनात्मक विषयों एवं छात्रसंघ चुनावों को लेकर एनएसयूआई की रणनीति और कार्य योजना पर चर्चा की गई। इस अवसर पर आर.के. सिंह, ब्लॉक उपाध्यक्ष हरिकांत पचौरी, हाकिम सिंह, इकाई अध्यक्ष सोनू ठाकुर, उपाध्यक्ष गोपाल सिंह, सचिव शिवकुमार जादौन, विजयपाल, प्रिंस, मानसिंह, इन्द्रजीत, हरिओम, योगेश आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Published on:
10 Aug 2019 11:44 am
बड़ी खबरें
View Allधौलपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
