14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शांतिभंग में गिरफ्तार यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं को मिली जमानत

केन्द्रीय राज्यमंत्री डॉ.जितेन्द्र सिंह और प्रदेश सरकार के गृह राज्यमंत्री जवाहर सिंह बेढम के काफिले के समक्ष आकर अव्यवस्थाओं और सरकार की नीतियों के खिलाफ काले झंडे दिखाने के मामले में मंगलवार को गिरफ्तार किए यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष समेत चारों कार्यकर्ताओं को बुधवार को समक्ष कोर्ट से जमानत मिल गई।

less than 1 minute read
Google source verification
शांतिभंग में गिरफ्तार यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं को मिली जमानत Youth Congress workers arrested for disturbing peace got bail

- यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष बोले- अव्यवस्थाएं और अनदेखी को लेकर जताया था विरोध

- केन्द्रीय और गृह राज्यमंत्री को काले झंडे दिखाने का मामला

धौलपुर. केन्द्रीय राज्यमंत्री डॉ.जितेन्द्र सिंह और प्रदेश सरकार के गृह राज्यमंत्री जवाहर सिंह बेढम के काफिले के समक्ष आकर अव्यवस्थाओं और सरकार की नीतियों के खिलाफ काले झंडे दिखाने के मामले में मंगलवार को गिरफ्तार किए यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष समेत चारों कार्यकर्ताओं को बुधवार को समक्ष कोर्ट से जमानत मिल गई। एसडीएम कार्यालय से बाहर आने पर यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष तरुण शर्मा उर्फ नीरू ने कहा कि शहर समेत जिलेभर में अव्यवस्था का माहौल है। लोग जलभराव, सीवरेज समेत अन्य समस्याओं से जूझ रहे हैं लेकिन शासन और प्रशासन कोई हल नहीं निकाल पाया। जिलाध्यक्ष ने कहा कि डेढ़ साल के उपरांत भी डबल इंजन की सरकार का आमजन को कोई लाभ नहीं मिल पा रहा है। केवल झूठे वादे और लॉलीपोप दी जा रही है।

एसडीएम कोर्ट से बाहर आने के बाद यूक कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। बाद में यूथ कांगे्रस कार्यकर्ता सर्किट हाउस में सासंद भजनलाल जाटव से मिले और स्थिति की जानकारी दी। सांसद ने कहा कि लोकतंत्र में शांतिपूर्ण तरीके से विरोध जताना सभी का हक है। कांग्रेस गरीब, श्रमिक, किसान और आमजन की पार्टी है। गौरतलब रहे कि शहर में जगदीश तिराहे के पास से गुजरते समय मंत्रियों के काफिले के सामने आकर यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष तरुण, भूपेन्द्र शर्मा, बिजेन्द्र परमार व वीरू बांगर ने विरोध स्वरुप काले झंडे दिखाए थे। जिस पर पुलिस ने इन्हें हिरासत में लेकर फिर शांतिभंग में गिरफ्तार कर लिया था।

- काले झंडे दिखाने के मामले में चार जनों को शांतिभंग में गिरफ्तार किया था। जिन्हें सक्षम कोर्ट में पेश किया, जहां से जमानत मिल गई।

- हरिनारायण मीणा, थाना प्रभारी कोतवाली, धौलपुर