27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केन्द्रीय मंत्री को दिखाए काले झंडे

केन्द्रीय राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ.जितेन्द्र सिंह को मंगलवार को धौलपुर शहर में यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने काले झंडे दिखाए। कार्यकर्ता काफिले के सामने आ गए और मंत्री के गाड़ी के पास पहुंच गए। अचानक हुए घटनाक्रम से पुलिस दंग रह गई और आनन-फानन में चार कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया गया, जबकि एक-दो जने भाग निकले।

less than 1 minute read
Google source verification
यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केन्द्रीय मंत्री को दिखाए काले झंडे Youth Congress workers showed black flags to the Union Minister

- जिलाध्यक्ष समेत चार कार्यकर्ता हिरासत में

- केन्द्रीय राज्य मंत्री डॉ.जितेन्द्र सिंह एवं गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह जा रहे थे कार्यक्रम में शामिल होने

धौलपुर. केन्द्रीय राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ.जितेन्द्र सिंह को मंगलवार को धौलपुर शहर में यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने काले झंडे दिखाए। कार्यकर्ता काफिले के सामने आ गए और मंत्री के गाड़ी के पास पहुंच गए। अचानक हुए घटनाक्रम से पुलिस दंग रह गई और आनन-फानन में चार कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया गया, जबकि एक-दो जने भाग निकले। जिसके बाद काफिला निकल गया। केन्द्रीय राज्य मंत्री के साथ प्रदेश सरकार के गृह राज्यमंत्री जवाहर सिंह बेढ़म भी साथ में थे। केन्द्रीय राज्यमंत्री धौलपुर कलक्ट्रेट परिसर में विज्ञान केन्द्र के लोकार्पण कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए थे।

उधर, पुलिस हिरासत में लिए यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में जिलाध्यक्ष तरुण उर्फ नीरू पंडित भी शामिल है। पुलिस चारों को हिरासत में लेकर धौलपुर कोतवाली ले गई। चारों को शाम तक पेश नहीं किया गया है। पुलिस उपाधीक्षक (शहर) मुनेश मीणा ने बताया कि मंत्री के काफिले के सामने आकर युवक काले झंडे दिखा रहे थे, जिस पर चार जनों को हिरासत में लिया गया है। बताया जा रहा है कि कार्यकर्ताओं के काले झंडे दिखाने की वजह शहर में जलभराव समेत अन्य अव्यवस्थाओं और प्रदेश सरकार को लेकर विरोध जता रहे थे। पुलिस ने यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष और भूपेन्द्र शर्मा, बिजेन्द्र परमार व वीरू बांगर को हिरासत में लिया है। कार्यकर्ताओं ने काले झंडे दिखाने के साथ यूथ कांग्रेस के झंडे भी ले रखे थे।