22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मोबाइल वितरण शिविर में युवको ने काटा हंगामा, पुलिस के आने से पहले भाग निकलें युवक

धौलपुर. शहर के राजकीय उच्च माध्यमिक महाराणा स्कूल में आयोजित इंद्रिरा गांधी नि:शुल्क स्मार्ट फोन योजना में वितरण के समय एक दर्जन से अधिक युवको ने हंगामा कर दिया।

less than 1 minute read
Google source verification
Youth created ruckus in mobile distribution camp, youth ran away before police arrived

मोबाइल वितरण शिविर में युवको ने काटा हंगामा, पुलिस के आने से पहले भाग निकलें युवक

धौलपुर. शहर के राजकीय उच्च माध्यमिक महाराणा स्कूल में आयोजित इंद्रिरा गांधी नि:शुल्क स्मार्ट फोन योजना में वितरण के समय एक दर्जन से अधिक युवको ने हंगामा कर दिया। शिविर में हांगामें की सूचना पर निहालगंज और कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस को देखते ही युवक शिविर के कक्ष से भाग निकले।

सीओ सिटी सुरेश सांखला ने बताया कि महाराणा स्कूल में नि:शुल्क मोबाइल का वितरण किया जा रहा है। जिसमें बाड़ी और बसेड़ी से करीब आधा दर्जन लोग मोबाइल लेने के लिए महाराणा स्कूल पहुंच गए। मोबाइल वितरण कर रहा स्टाफ से युवकों की वहस हो गई। जिसमें युवक स्टाफ से मोबाइल मांग रहे थे। जिसके बाद मोबाइल वितरण करने वाले स्टाफ शिविर में केवल धौलपुर शहर के लोगों को वितरण करने का आयोजन किया जा रहा है। शिविर के हंगामे में युवको की ओर से काफी मोबाइल लेने को लेकर नारेबाजी की गई थी। पुलिस ने युवको की तलाश शुरू कर दी है।