
मोबाइल वितरण शिविर में युवको ने काटा हंगामा, पुलिस के आने से पहले भाग निकलें युवक
धौलपुर. शहर के राजकीय उच्च माध्यमिक महाराणा स्कूल में आयोजित इंद्रिरा गांधी नि:शुल्क स्मार्ट फोन योजना में वितरण के समय एक दर्जन से अधिक युवको ने हंगामा कर दिया। शिविर में हांगामें की सूचना पर निहालगंज और कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस को देखते ही युवक शिविर के कक्ष से भाग निकले।
सीओ सिटी सुरेश सांखला ने बताया कि महाराणा स्कूल में नि:शुल्क मोबाइल का वितरण किया जा रहा है। जिसमें बाड़ी और बसेड़ी से करीब आधा दर्जन लोग मोबाइल लेने के लिए महाराणा स्कूल पहुंच गए। मोबाइल वितरण कर रहा स्टाफ से युवकों की वहस हो गई। जिसमें युवक स्टाफ से मोबाइल मांग रहे थे। जिसके बाद मोबाइल वितरण करने वाले स्टाफ शिविर में केवल धौलपुर शहर के लोगों को वितरण करने का आयोजन किया जा रहा है। शिविर के हंगामे में युवको की ओर से काफी मोबाइल लेने को लेकर नारेबाजी की गई थी। पुलिस ने युवको की तलाश शुरू कर दी है।
Published on:
30 Sept 2023 05:27 pm
बड़ी खबरें
View Allधौलपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
