धौलपुर

पशु बाड़े पर जरख का हमला, 20 भेड़ों की मौत

धौलपुर. कौलारी थाना क्षेत्र के गांव चैंची का पुरा स्थित पार्वती नदी के किनारे एक पशु बाड़े में हमला कर जरख ने हमला कर दिया। इस दौरान बाड़े में बंधी 20 भेंड़ो की मौत हो गई, जिनमें चार बच्चे भी शामिल है। जबकि चार भेड़ें गंभीर रूप से घायल हो गई, जिन्हें इलाज के लिए पशु चिकित्सालय लाया गया है।

2 min read
पशु बाड़े पर जरख का हमला, 20 भेड़ों की मौत,पशु बाड़े पर जरख का हमला, 20 भेड़ों की मौत

पशु बाड़े पर जरख का हमला, 20 भेड़ों की मौत

-वन विभाग ने की पुष्टि-कौलारी थाना इलाके के थेकुली गांव की घटना

धौलपुर. कौलारी थाना क्षेत्र के गांव चैंची का पुरा स्थित पार्वती नदी के किनारे एक पशु बाड़े में हमला कर जरख ने हमला कर दिया। इस दौरान बाड़े में बंधी 20 भेंड़ो की मौत हो गई, जिनमें चार बच्चे भी शामिल है। जबकि चार भेड़ें गंभीर रूप से घायल हो गई, जिन्हें इलाज के लिए पशु चिकित्सालय लाया गया है। वहीं, वन विभाग की टीम ने मौका मुआयना करते हुए पगमार्क के आधार पर जरख का हमला होने की पुष्टि कर ली है। मनियां क्षेत्र के फॉरेस्टर नीलेन्द्र सिंह भदोरिया ने बताया कि कौलारी थाना इलाके गांव चैंची का पुरा स्थित पार्वती नदी के किनारे दो भाईयों लाइक सिंह और केदार सिंह का पशु बाड़ा बना हुआ है। इसमें भेड़े बंधी हुई थी। यहां शनिवार रात जब दोनों भाई बाड़े समीप खाना खा रहे थे, इस दौरान उन्हें भेडों के चीखने की आवाजें सुनाई दी। मौके पर पहुंचने पर 20 भेड़ें मृत पड़ी मिली। जिसमें चार भेड़ के बच्चे भी थे। जबकि चार भेड़ें घायलावस्था पड़ी मिली। बाड़े में किसी जंगली जानवर के हमले के अंदेशे पर वन विभाग की टीम को सूचना दी गई। जिस पर मौके पर पहुंचे फॉरेस्टर नीलेन्द्र सिंह भदोरिया ने घटनास्थल के पास जंगली जानवर के पग मार्क लिए। फॉरेस्टर ने पग मार्क के आधार पर जरख द्वारा भेड़ों पर हमला किए जाने की बात कही है। भदौरिया ने बताया कि मौके से केवल एक जरख के पगमार्क मिले है, हमला मृत अधिकांश भेड़ों के गले पर हमला हुआ है। जिसके कारण उनकी मौत हो गई। जबकि हमले में घायल हुई चार भेड़ों को इलाज के लिए पशु चिकित्सालय लगा गया है, यहां उनका उपचार चल रहा है। मामले को लेकर विभाग के उच्चाधिकारियों को सूचना दे दी गई है।

Published on:
22 Aug 2021 07:24 pm
Also Read
View All

अगली खबर