
Health news : 45 years old bryan johnson
45 years old bryan johnson says he eats dinner at 11am : एक ट्विटर यूजर ने सवाल लिया तो जवाब में ब्रायन जॉनसन ने बताया कि, मेरा दिन का आखिरी खाना वह सुबह 11 बजे हो जाता हैं, जब अधिकतर लोग अपना नाश्ता करते हैं। खुद को दोबारा जवान बनाने के लिए शख्स फॉलो कर रहा है ये डाइट प्लान, 45 की उम्र में दिखता है 18 साल का
यह भी पढ़े-कहीं गोरे होने की चाह में त्वचा को नुकसान तो नहीं पहुंचा रहे हैं आप, जानें ये खास बातें
जब अधिकतर लोगों का नाश्कते का समय होता है तो अमेरिकी उद्योगपति ब्रायन जॉनसन अपना दिन का खाना खाते है। प्रकृति के खिलाफ जाकर खुद को फिर से सालों पीछे ले जाने के लिए या कहें फिर से जवानी में जाने की कोशिश में जुटे हुए हैं। इसके लिए ब्रायन हर साल 2 मिलियन डॉलर खर्च कर रहे हैं। ब्रायन के एक ताजा बयान से लोगों को चौका दिया है, जिसमें उन्होंने बताया कि, वह सुबह 11 बजे डिनर खा लेते हैं। एक ट्विटर यूजर के सवाल के जवाब में उन्होंने बताया कि, अपना दिन का आखिरी खाना वह सुबह 11 बजे खाते हैं।
यह भी पढ़े-सीबीसी जांच : एक खून की जांच बताती है कई बीमारियों के बारे में
45 साल ने ब्रायन जॉनसन ने किशोर उम्र के अपने बेटे के साथ खून की अदला-बदली की है। वह एक दिन में 100 से अधिक सप्लीमेंट लेते हैं। फॉर्च्यून के अनुसार, 30 डॉक्टरों की एक टीम हर दिन उनके शरीर का फैट स्कैन और नियमित एमआरआई करते हैं।
जब एक ट्विटर यूजर ने ब्रायन से पूछा कि, क्या उनके खाने के शेड्यूल के बारे में आई रिपोर्ट सच हैं। ब्रायन ने जवाब में कहा कि, हां ये सच है. जॉनसन ने अपने ट्वीट में कहा, 'दिन का मेरा आखिरी खाना सुबह 11 बजे होता है। मैं सुबह 6 से 11 बजे के बीच खाता हूं.' फॉर्च्यून की रिपोर्ट में कहा गया है कि, वह दिन की शुरुआत कोलेजन, स्पर्मिडीन और क्रिएटिन जैसे तत्वों से भरी 'ग्रीन जायंट' स्मूदी से करते हैं। पांच घंटे के समय सीमा में वह एक सुपर वेजी सलाद भी खाते हैं, उसके बाद अखरोट का हलवा और तीसरा भोजन जो शकरकंद से लेकर संतरे और सौंफ़ सलाद तक कुछ भी हो सकता है।
यह भी पढ़े-Monsoon के दौरान फंगल और बैक्टीरियल संक्रमण से कैसे बचें? इस क्रीम का उपयोग भूलकर भी ना करें
ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के अनुसार, करोड़ों की संपत्ति के मालिक ब्रायन ने दावा किया है कि, इस डेली डाइट और सप्लीमेंट आदि के बल पर अब उनमें 18 साल के व्यक्ति की फेफड़ों की क्षमता और शारीरिक सहनशक्ति, 37 साल के व्यक्ति का हृदय और 28 वर्षीय व्यक्ति की त्वचा प्राप्त हुई है।
Updated on:
27 Nov 2023 12:10 pm
Published on:
10 Jul 2023 11:46 am
बड़ी खबरें
View Allडाइट फिटनेस
स्वास्थ्य
ट्रेंडिंग
लाइफस्टाइल
