Monsoon के दौरान फंगल और बैक्टीरियल संक्रमण से कैसे बचें? इस क्रीम का उपयोग भूलकर भी ना करें
जयपुरPublished: Jul 08, 2023 12:28:43 pm
Fungal and bacterial infections during monsoon : गर्मी के बाद मानसून की बारिश राहत देती है, वहीं उच्च आर्द्रता त्वचा रोगों की संख्या को भी बढ़ा देती है। सबसे आम त्वचा रोगों में से कुछ हैं फंगल संक्रमण, जीवाणु संक्रमण, चिकनपॉक्स, हर्पीस और एक्जिमा। इनमें से फंगल और बैक्टीरियल संक्रमण सबसे आम मामले हैं।


Health news and Health tips : fungal and bacterial infections during monsoon
Fungal and bacterial infections during
monsoon : फंगल और बैक्टीरियल संक्रमण मानसून के दौरान बढ़ने वाले त्वचा रोगों के सबसे आम मामले हैं। गर्मी के बाद मानसून की बारिश राहत देती है, वहीं उच्च आर्द्रता त्वचा रोगों की संख्या को भी बढ़ा देती है। सबसे आम त्वचा रोगों में से कुछ हैं फंगल संक्रमण, जीवाणु संक्रमण, चिकनपॉक्स, हर्पीस और एक्जिमा। इनमें से फंगल और बैक्टीरियल संक्रमण सबसे आम मामले हैं।
त्वचा विशेषज्ञ ने बताया कि मानसून के मौसम में फंगल संक्रमण (Fungal and bacterial infections) के कई मामले होते हैं जिनका इलाज शरीर के उस हिस्से पर निर्भर करता है जहां संक्रमण का निदान किया जाता है।