scriptHealthy Diet: बच्चों की इम्यूनिटी मजबूत करने के लिए डाइट में जोड़े हरा, सफेद व केसरिया | Add green, white and saffron in the diet to improve kids immunity | Patrika News

Healthy Diet: बच्चों की इम्यूनिटी मजबूत करने के लिए डाइट में जोड़े हरा, सफेद व केसरिया

locationजयपुरPublished: Apr 25, 2020 07:15:03 pm

Healthy Diet: केला, मौसमी, पपीता, आम, सेब, टमाटर, गाजर, नींबू, चुकंदर, मसूर, मूंग, अरहर की दाल, दलिया आदि इम्यून सिस्टम व आंखों को दुरुस्त रखने, ब्लड प्रेशर कंट्रोल करने और शरीर में एनर्जी बनाए रखने में उपयोगी होते हैं

Add green, white and saffron in the diet to improve kids immunity

Healthy Diet: बच्चों की इम्यूनिटी मजबूत करने के लिए डाइट में जोड़े हरा, सफेद व केसरिया

Healthy Diet: बच्चों की इम्यूनिटी मजबूत रखने के लिए खाने में उनका का सेलेक्टिव नेचर उनकी सेहत पर असर डालता है। ग्लोबल हैल्थ स्ट्रेटजी के अनुसार आप तीन रंगों से प्रेरति खानपान अपना सकते हैं। ये बच्चों की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाकर उन्हें मजबूत करने में मददगार होगा। आइए जानते हैं इसके बारे में:-
केसरिया (फल-सब्जी): केला, मौसमी, पपीता, आम, सेब, टमाटर, गाजर, नींबू, चुकंदर, मसूर, मूंग, अरहर की दाल, दलिया आदि इम्यून सिस्टम व आंखों को दुरुस्त रखने, ब्लड प्रेशर कंट्रोल करने और शरीर में एनर्जी बनाए रखने में उपयोगी होते हैं।
Food Addiction: लॉकडाउन में फूड एडिक्शन से बनाए दूरी, नहीं तो होगा ये नुकसान

सफेद (दूध व इससे बने उत्पाद): दूध व दूध से बने प्रोडक्ट्स : दूध, दही, छाछ, पनीर हड्डियों-मांसपेशियों की मजबूती, स्वस्थ दांतों के लिए, नर्व और मसल्स को सुचारू रूप से चलाने के लिए उपयोगी होते हैं।
Pulses Benefits: लॉकडाउन के दौरान डाइट में शामिल करें दाल, होगा खास फायदा

हरा : पालक, मेथी, मटर, खीरा, शिमला मिर्च, खीरा, ककड़ी, आंवला, करेला, अंगूर, अमरूद पाचन क्रिया व इम्यून सिस्टम को दुरुस्त करके एनर्जी लेवल को बनाए रखते हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो