scriptइस तरह से पहचानें कहीं मिठाई में मिलावट तो नहीं | Adulterated dessert | Patrika News
डाइट फिटनेस

इस तरह से पहचानें कहीं मिठाई में मिलावट तो नहीं

आइये जानते हैं कि मिलावटी मिठाई की पहचान कैसे करें।

Jan 19, 2019 / 05:32 pm

विकास गुप्ता

adulterated-dessert

आइये जानते हैं कि मिलावटी मिठाई की पहचान कैसे करें।

मीठा खाने के लिए बाजार में बिकने वाली कई तरह की मिठाईयां हम खरीदते हैं। लेकिन हर किसी के मन में डर रहता है कि कहीं यह मिठाई मिलावटी तो नहीं। मिठाइयों में होने वाली ये मिलावट सेहत को इस तरह से नुकसान पहुंचाती है। आइये जानते हैं कि मिलावटी मिठाई की पहचान कैसे करें।

रंग : मिठाई में इस्तेमाल किए गए रंगों से एलर्जी, अस्थमा, किडनी खराब होने व कैंसर का खतरा रहता है। ज्यादा चटख व गहरे रंग दिखें तो मिलावट का खतरा।

यूरिया : दूध में आमतौर पर यूरिया की मिलावट होती है। इससे पाचनतंत्र व किडनी को नुकसान होता है। किसी समतल साफ सतह पर दूध की एक बूंद टपकाएं, दूध शुद्ध होगा तो वह सीधी पंक्ति में बहेगा और अपने पीछे एक सफेद गाढ़ी छाप छोड़ेगा।

ऐसे जानें शुद्धता –
पनीर या खोए की शुद्धता : खोए से बनी मिठाई या पनीर पर आयोडीन की 5-7 बूंदें डालें। अगर उनका रंग नीला हो जाए तो उनमें मिलावट है वर्ना वे शुद्ध हैं।

चांदी का वर्क : इसमें अक्सर एल्युमीनियम की मिलावट होती है। वर्क को अंगुलियों या हथेली पर मसलें। अगर वह गायब हो जाता है तो समझें कि वह असली है और अगर उसकी गोली बन जाती है तो वह नकली है।

Home / Health / Diet Fitness / इस तरह से पहचानें कहीं मिठाई में मिलावट तो नहीं

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो