26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अजवाइन की पत्तियां फाइबर से भरपूर, जूस और मसालों के रूप में करें इस्तेमाल

ajwain leaves health benefits in hindi : क्या आप जानते हैं अजवाइन ही नहीं, बल्कि इसकी पत्तियां भी बेहद लाभकारी होती है। घर के किचन गार्डन में अजवाइन की पत्तियां उगा सकते हैं, इन्हें घर में लगाना बेहद आसान है और यह स्वास्थ्य के लिए बेहद लाभकारी होती है। आइए जानते हैं अजवाइन की पत्तियों के गुण।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Jaya Sharma

Nov 27, 2023

अजवाइन की पत्तियां न सिर्फ खाने का स्वाद बढ़ा सकती हैं, बल्कि इससे पाचन क्रिया भी मजबूत होती है

अजवाइन की पत्तियां फाइबर से भरपूर, जूस और मसालों के रूप में करें इस्तेमाल

अजवाइन की पत्तियां न सिर्फ खाने का स्वाद बढ़ा सकती हैं, बल्कि इससे पाचन क्रिया भी मजबूत होती है। आप अजवाइन का जूस भी पी सकते हैं और इसे सब्जी में मसालों के रूप में भी इस्तेमाल कर सकते हैं। सर्दियों में इसकी पकोड़ियां भी बनाई जा सकती हैं। अजवाइन के पत्तों को इंडियन बेरीज के नाम से जाना जाता है। इनमें कई औषधीय गुण और पोषक तत्व मौजूद होते हैं। इनमें विटामिन-ए, विटामिन-सी, फाइबर, प्रोटीन और फैट जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं। साथ ही, इनमें एंटी-बैक्टीरियल, एंटी-फंगल, एंटीऑक्सीडेंट्स और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण भी मौजूद होते हैं, जो शरीर को स्वस्थ रखने में मदद करते हैं।

बढ़ती है रोग—प्रतिरोधक क्षमता
अजवाइन की पत्तियों का इस्तेमाल करने से रोग—प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है। इससे शरीर का इम्यून सिस्टम मजबूत होता है। साथ ही यदि आप इनका नियमित सेवन करते हैं तो हेल्थ में कई पॉजिटिव बदलाव देखने को मिलते हैं। साथ ही शरीर को संक्रमण से भी बचाया जा सकता है। वहीं संक्रमण से भी बचाव होता है।

पेट के लिए फायदेमंद
अजवाइन के पत्तों का रस पाचन को बेहतर बनाता है और पेट से जुड़ी समस्याओं से छुटकारा मिल सकता है। गैस्ट्रिक एसिड और डाइजेस्टिव एंजाइम्स को बढ़ाने में मदद करते हैं। इससे एसेडिटी की समस्या भी दूर होती है।


जोड़ों के दर्द में मददगार
यदि आपको हड्डियों से संबंधित परेशानी है तो भी अजवाइन के पत्तों का सेवन कर सकते है। इसमें मौजूद एंटी इंफ्लेमेटरी गुणों से जोड़ो का दर्द व सूजन कम की जा सकती है।

सर्दी—खांसी में उपयोगी
अजवाइन के पत्तों में एंटीसेप्टिक गुण पाए जाते हैं, जो खांसी, जुकाम और अस्थमा जैसी सांस से जुड़ी परेशानियों के इलाज में प्रभावी हैं। यह श्वास नली को साफ करती है, ऐसे में पीसकर इसका इस्तेमाल किया जा सकता है।

ऐसे कर सकते हैं इस्तेमाल
अजवाइन के पत्तों का इस्तेमाल मसाले के मिक्सचर में किया जा सकता है। सब्जी में तड़का लगाते समय इसे पीसकर डाल सकते हैं। किसी भी तरह सूप में इसका यूज किया जा सकता है। साथ ही हरी चटनी में भी आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। धनिए या फिर टमाटर की चटनी में अजवाइन काफी फायदेमंद साबित हो सकता है।

डिसक्लेमरः इस लेख में दी गई जानकारी का उद्देश्य केवल रोगों और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के प्रति जागरूकता लाना है। यह किसी क्वालीफाइड मेडिकल ऑपिनियन का विकल्प नहीं है। इसलिए पाठकों को सलाह दी जाती है कि वह कोई भी दवा, उपचार या नुस्खे को अपनी मर्जी से ना आजमाएं बल्कि इस बारे में उस चिकित्सा पैथी से संबंधित एक्सपर्ट या डॉक्टर की सलाह जरूर ले लें।