
Health benefits of green moong for weight loss and heart
Green Moong Benefits: हरी मूंग का सेवन करने से सेहत को कई तरह के लाभ मिलते हैं। मूंग की पीली दाल का सेवन अक्सर खिचड़ी, हलवा या लड्डू बनाने के लिए किया जाता है। वहीं, मूंग के हरी मूंग या साबुत अनाज का सेवन स्प्राउट्स के तौर पर किया जाता है। लेकिन मूंग की दाल की तरह हरी मूंग साबुत भी काफी हेल्दी होती है। हरी मूंग या साबुत मूंग कई सारे पोषक तत्वों के गुणों से भरपूर होती है। इसमें विटामिन बी6, डाइटरी फाइबर, आयरन, पोटैशियम और फोलेट जैसे तत्व के गुण पाए जाते हैं, जो स्वास्थ्य से जुड़ी कई समस्याओं को दूर करने में मदद करते हैं। वजन कम करने के लिए हरी मूंग का सेवन करना फायदेमंद होता है। साथ ही इसका सेवन करना डायबिटीज के मरीजों के लिए फायदेमंद होता है। तो आइए जानते हैं हरी मूंग या साबुत अनाज का सेवन करने से सेहत को मिलने वाले फायदे के बारे में
हरी मूंग के फायदे
वजन कम करने में फायदेमंद
वजन कम करने के लिए मूंग दाल हरी मूंग का सेवन करना बहुत ही फायदेमंद माना जाता है क्योंकि हरी मूंग मेटाबॉलिज्म को बढ़ाकर वजन कम करने में मदद करती है। मूंग की दाल और हरी मूंग के सेवन से ऐसे हार्मोन्स एक्टिव होते हैं, जिसकी वजह से पेट लंबे समय तक भरा हुआ महसूस होता है। इससे, शरीर की मेटाबॉलिक बेहतर हो सकता है। जिससे वजन को कम करने में मदद मिलती है। अगर आप ही अपना वजन कम करना चाहते हैं तो हरी मूंग का सेवन जरूर करें।
हार्ट को स्वस्थ बनाए रखने में फायदेमंद
हार्ट को स्वस्थ बनाए रखने के लिए हरी मूंग का सेवन करना बहुत ही फायदेमंद माना जाता है। क्योंकि हरी मूंग में पोटैशियम और आयरन भरपूर मात्रा में पाया जाता है, जो हार्ट को स्वस्थ बनाए रखने में मदद करता है। साथ ही ये ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने में मदद करती है। हरी मूंग हार्ट और हाइपरटेंशन के लिए लाभदायक होती है।
डायबिटीज के मरीजों के लिए फायदेमंद
डायबिटीज के मरीजों के लिए हरी मूंग का सेवन करना बहुत ही फायदेमंद माना जाता है। क्योंकि हरी मूंग में ग्लाइसेमिक इंडेक्स कम होता है, जिससे ब्लड शुगर लेवल तेजी से बढ़ता नहीं है और इस तरह डायबिटीज के मरीजों को ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल रख पाना आसान हो सकता है।
हरी मूंग के फायदे
हरी मूंग के कई फायदे हैं, जिनमें शामिल हैं:
प्रोटीन का अच्छा स्रोत: हरी मूंग प्रोटीन का एक अच्छा स्रोत है, जो मांसपेशियों के विकास और मरम्मत के लिए आवश्यक है।
फाइबर का अच्छा स्रोत: हरी मूंग फाइबर का एक अच्छा स्रोत है, जो पाचन स्वास्थ्य को बढ़ावा देता है।
एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर: हरी मूंग एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर है, जो कोशिकाओं को नुकसान से बचाते हैं।
ब्लड शुगर को नियंत्रित करने में मददगार: हरी मूंग ब्लड शुगर को नियंत्रित करने में मददगार है, जो डायबिटीज के मरीजों के लिए फायदेमंद है।
वजन घटाने में मददगार: हरी मूंग वजन घटाने में मददगार है, क्योंकि यह फाइबर से भरपूर होती है और कैलोरी में कम होती है।
हरी मूंग का सेवन कैसे करें
हरी मूंग को कई तरह से खाया जा सकता है। इसे उबालकर, भिगोकर, या अंकुरित करके खाया जा सकता है। हरी मूंग को स्प्राउट्स के रूप में खाना सबसे अच्छा माना जाता है, क्योंकि इससे इसके पोषक तत्वों की मात्रा बढ़ जाती है।
डिसक्लेमरः इस लेख में दी गई जानकारी का उद्देश्य केवल रोगों और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के प्रति जागरूकता लाना है। यह किसी क्वालीफाइड मेडिकल ऑपिनियन का विकल्प नहीं है। इसलिए पाठकों को सलाह दी जाती है कि वह कोई भी दवा, उपचार या नुस्खे को अपनी मर्जी से ना आजमाएं बल्कि इस बारे में उस चिकित्सा पैथी से संबंधित एक्सपर्ट या डॉक्टर की सलाह जरूर ले लें।
Published on:
24 Oct 2023 02:53 pm
बड़ी खबरें
View Allडाइट फिटनेस
स्वास्थ्य
ट्रेंडिंग
लाइफस्टाइल
