29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पीलिया दूर करती हैं नीम पत्तियां आैर भी हैं कर्इ फायदे, जानिए क्या

नीम का स्वाद तो कड़वा होता है लेकिन इसके फायदे अनेक और बहुत प्रभावशाली है

less than 1 minute read
Google source verification
neem leaf

पीलिया दूर करती हैं नीम पत्तियां आैर भी हैं कर्इ फायदे, जानिए क्या

आयुर्वेद में नीम को बहुत ही उपयोगी पेड़ माना गया है। इसका स्वाद तो कड़वा होता है लेकिन इसके फायदे अनेक और बहुत प्रभावशाली है। आइए जानते हैं नीम के गुणाें के बारे में :-

- नीम की पत्तियों का लेप चर्म रोगों दूर करता है।

- नीम की पत्तियों को पीसकर उसे चेहरे पर लेप करने से फुंसियां व मुंहासे दूर होते हैं।

- नीम का दातुन करने से दांत चमकदार व मसूड़े स्वस्थ होते हैं।

- नीम की पत्तियों का रस पीने से खून साफ होता है और चेहरे की चमक बढ़ती है। 2/3 नीम की पत्तियों का रस और 1/3 शहद मिलाकर पीने से पीलिया रोग में काफी फायदा होता है।

- नीम की नई कोपलों को तोड़कर उन्हें हाथ से मसल लें और ताजे पानी के साथ निगल लें, इन्हें चबाएं नहीं। इससे आपको ये कड़वी नहीं लगेंगी।

- यूनानी चिकित्सा के अनुसार नीम की तासीर गर्म होती है। इसके फूलों को गर्म पानी में मसलकर व छानकर रात को पीने से कब्ज दूर होती है।