scriptशुगर कंट्रोल कर इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाता है कच्चा केला | Amazing Health Benefits Of Raw Bananas You Must know | Patrika News

शुगर कंट्रोल कर इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाता है कच्चा केला

locationजयपुरPublished: Nov 08, 2019 02:45:35 pm

Banana Benefits: कच्चा केला इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाता है। ये शरीर को दिनभर एक्टिव भी बनाए रखता है। इसमें सेहतमंद स्टार्च होता है और एंटी-ऑक्सीडेंट्स भी…

Amazing Health Benefits Of Raw Bananas You Must know

शुगर कंट्रोल कर इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाता है कच्चा केला

Banana Benefits: कच्चा केला इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाता है। ये शरीर को दिनभर एक्टिव भी बनाए रखता है। इसमें सेहतमंद स्टार्च होता है और एंटी-ऑक्सीडेंट्स भी। एक कच्चा केला नियमित खाना फायदेमंद साबित हो सकता है। आइए जानते हैं इसके फायदाें के बारे में :-
कब्ज से राहत :
कच्चे केले में फाइबर और हैल्दी स्टार्च कब्ज में कारगर है। इसमें मौजूद फाइबर और दूसरे कई पोषक तत्व भूख को नियंत्रित करते हैं। यह डायबिटीज कंट्रोल करने में मददगार है। इसमें मौजूद कैल्शियम हड्डियों को मजबूत करने में सहायक है। साथ ही ये मूड स्विंग की समस्या में भी फायदेमंद है।
पौष्टिक तत्त्व :
केले में पोटैशियम, सोडियम, फॉस्फोरस, विटामिन ए, बी1, बी2 और विटामिन सी पाया जाता है। इसमें पानी की मात्रा कम होती है। केले में डेढ़ फीसदी प्रोटीन, तीन फीसदी विटामिन और 20 फीसदी कार्बोहाइड्रेट्स पाया जाता है। आयरन, तांबा, कैल्शियम, फास्फोरस भी मिलता है।
सावधानी :
ठंडी तासीर, लो ब्लडप्रेशर के मरीजों के लिए नुकसानदायक हो सकता है। जुकाम, खांसी और कब्ज की दिक्कत है तो प्रयोग नहीं करें। एलर्जी के मरीज चिकित्सक की परामर्श से लें।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो