नई दिल्ली। पूर्व मिस्र की रानी क्लियोपेट्रा न सिर्फ अपनी खूबसूरती बल्कि तेज दिमाग के लिए भी जानी जाती थी। अपनी सुंदरता को बनाए रखने के लिए वे डाइट पर खास ध्यान देती थी। ये फूड क्लियोपेट्रा की डाइनिंग टेबल पर हमेशा होते थे जिनका स्वाद शाही महल में आने वाले मेहमान भी लेते थे। इतिहाकारों ने समय-समय पर उनकी खाने की आदत के बारे में किताबों में भी लिखा है।