जयपुरPublished: Sep 16, 2023 06:35:04 pm
Jyoti Kumar
मौसम में बदलाव स्वास्थ्य पर ध्यान देने का अव्वल समय होता है। बारिश के बाद सर्दी का आगमन पित्त का प्रकोप काल होता है। इस संधिकाल के सात दिन और सर्दी की शुरुआत के सात दिनों में कुछ सावधानियां रखकर सर्दी-खांसी, जुकाम दूर करने सहित इम्युनिटी में सुधार किया जा सकता है।