scriptब्लड प्रेशर के लिए फायदेमंद है इडली का सेवन | Benefits of eating Idli | Patrika News

ब्लड प्रेशर के लिए फायदेमंद है इडली का सेवन

locationजयपुरPublished: Mar 05, 2019 03:11:10 pm

जानते हैं इसके फायदों के बारे में।

benefits-of-eating-idli

हैल्दी खाने के नाम पर बाजार में कई उत्पाद मौजूद हैं। लेकिन ऐसी कई परंपरागत चीजे हैं जो न केवल स्वादिष्ट हैं बल्कि पौष्टिक भी। इनमें से एक है इडली। जानते हैं इसके फायदों के बारे में।

हैल्दी खाने के नाम पर बाजार में कई उत्पाद मौजूद हैं। लेकिन ऐसी कई परंपरागत चीजे हैं जो न केवल स्वादिष्ट हैं बल्कि पौष्टिक भी। इनमें से एक है इडली। जानते हैं इसके फायदों के बारे में।

चावल और उड़द दाल से बनी इडली कार्बोहाइड्रेट और प्रोटीन का अच्छा स्रोत है। इसके सेवन से प्रोटीन की कमी को पूरा किया जा सकता है।
इडली बनाने के लिए खमीर उठाया जाता है जिससे उसमें मौजूद प्रोटीन और विटामिन-बी की मात्रा बढ़ जाती है।
इडली को भाप में बनाया जाता है इसलिए इसमें फैट बहुत कम होता है और यह आसानी से पच जाती है। इसे खाने से वजन भी नियंत्रित रहता है।जल्दी पकने और पचने के कारण बुजुर्ग भी इसे आसानी से खा सकते हैं। शरीर के ब्लड प्रेशर के लिहाज से भी इडली खाना आपके लिए बहुत फायदेमंद है क्योंकि इसमें सोडियम की मात्रा भी बहुत कम होती है।

एक मीडियम साइज इडली में लगभग 65 मिलीग्राम सोडियम होता है जबकि 2300 मिलीग्राम सोडियम प्रतिदिन से कम का सेवन सेहत के लिए अच्छा माना जाता है। इसके अलावा इसमें कोलेस्ट्रॉल कम होने से भी इससे ब्लड प्रेशर की समस्या नहीं आती है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो