scriptइन चीजों का जूस पीकर गर्मी से करें मुकाबला | Combat these things with heat by drinking juice | Patrika News

इन चीजों का जूस पीकर गर्मी से करें मुकाबला

locationजयपुरPublished: May 25, 2020 11:43:53 pm

गर्मी को मात देने के लिए जरूरी है कि शरीर में पानी की कमी न हो। ऐसे में जूस थैरेपी को फॉलो कर उमस भरी गर्मी से बचा जा सकता है।

इन चीजों का जूस पीकर गर्मी से करें मुकाबला

Combat these things with heat by drinking juice

गर्मी को मात देने के लिए जरूरी है कि शरीर में पानी की कमी न हो। ऐसे में जूस थैरेपी को फॉलो कर उमस भरी गर्मी से बचा जा सकता है।

चुकंदर: ये ब्लड को प्यूरिफाई करता है। इसके जूस से शरीर से विषैले पदार्थ दूर होते हैं।
पालक: रोज दो बार पालक का जूस पीने से ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल में रहता है।
टमाटर: टमाटर का जूस यह हृदय रोगों की रोकथाम में मदद करता है।
खीरा: यह जोड़ों की बीमारियों से बचाए रखता है। इसमें पोटेशियम की मात्रा बहुत होती है जिससे किडनी दुरुस्त रहती है और त्वचा संबंधी रोग भी नहीं होते।
नींबू: यह वजन कम करता है और बॉडी से दूषित पदार्थों को बाहर निकालता है। नींबू के रस को शहद से मिलाकर पीने से ठंडक मिलती है।
पपीता: यह पाचन से जुड़ी बीमारियों को ठीक करता है।
अंगूर : अंगूर का जूस ब्लड प्रेशर कम करता है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो