3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Diabetes Care: मधुमेह कंट्रोल करने के लिए खाएं आंवला, ऐसे करता है फायदा

Diabetes Care with Amla: विटामिन सी से भरपूर आंवला अपने औषधीय गुणों के कारण पुराने से समय से ही जीवन रक्षक के तौर पर ऋषि मुनियों द्वारा आहार में शामिल किया जाता रहा है। वर्तमान में भी आंवले का सेवन उतना ही प्रभावशाली है जितना की पुराने समय में हुआ करता था...

2 min read
Google source verification
Diabetes Care: Drink Amla Juice to control blood sugar level

Diabetes Care: मधुमेह कंट्रोल करने के लिए खाएं आंवला, ऐसे करता है फायदा,Diabetes Care: मधुमेह कंट्रोल करने के लिए खाएं आंवला, ऐसे करता है फायदा,Diabetes Care: मधुमेह कंट्रोल करने के लिए खाएं आंवला, ऐसे करता है फायदा

Diabetes Care with Amla: विटामिन सी से भरपूर आंवला अपने औषधीय गुणों के कारण पुराने से समय से ही जीवन रक्षक के तौर पर ऋषि मुनियों द्वारा आहार में शामिल किया जाता रहा है। वर्तमान में भी आंवले का सेवन उतना ही प्रभावशाली है जितना की पुराने समय में हुआ करता था। ये बात कई अंतरराष्ट्रीय शोधों में साबित हो चुकी है। इम्‍यूनिटी कोे बढ़ाने के गुणों से युक्‍त आंवला स्‍वास्‍थ्‍य के लिए बहुत लाभकारी होता है। च्‍यवनप्राश जैसे इम्‍यूनिटी बढ़ाने वाले उत्पादों में भी प्रमुख सामग्री के रूप में आंवले का इस्‍तेमाल किया जाता है। आपको यह जानकर आश्चर्य होगा की कई बीमारियों को दूर रखने वाला आंवला डायबिटीज को कंट्रोल करने में भी मददगार है। आइए जानते हैं डायबिटीज में आंवला खाने के फायदों के बारे में:-

यूं मिलता है फायदा
आप आंवले के सेवन से बढ़ते हुए ब्‍लड ग्‍लूूकोज लेवल को कंट्रोल कर सकते हैं। डायबिटीज रोगियों को आंवला निम्‍न तरह से लाभ पहुंचाता है। आंवले में क्रोमियम नामक खनिज पदार्थ होता है जो कि कार्बोहाइड्रेट के पाचन में मदद करता है और शरीर ब्‍लड शुगर को ठीक रखने के लिए इंसुलिन के प्रति ज्‍यादा क्रियाशील बनता है।

इस फल में कई एंटीऑक्‍सीडेंट होते हैं जो कि खून में फ्री रेडिकल्‍स को खत्‍म करने मे हमारे शरीर के लिए अत्‍यधिक आवश्‍यक होते हैं। फ्री रेडिकल्‍स वो असंतुलित अुण होते हैं जो कोशिकाओं को नुकसान पहुंचा सकते हैं। जब हमारे शरीर में अणु इलेक्‍ट्रोंस को कम या ज्‍यादा करते हैं तब फ्री रेडिकल्‍स का निर्माण होता है। यदि फ्री रेडिकल्‍स को खत्‍म न किया जाए तो ये शरीर के विभिन्‍न अंगों की कार्यक्षमता को नुकसान पहुंचा सकते हैं।

हमारा शरीर खुद एंटीऑक्‍सीडेंट का निर्माण नहीं कर सकता है इसलिए हमें आहार के जरिए ज्‍यादा से ज्‍यादा मात्रा में एंटीऑक्‍सीडेंट लेने की जरूरत होती है। आंवले में पॉलीफेनोल होते हैं जो कि हाई ब्‍लड शुगर से होने वाले ऑक्‍सीडेटिव स्‍ट्रेस से शरीर की रक्षा करने में मदद करते हैं।

ये फल शरीर को इंसुलिन के प्रति अधिक क्रियाशील बनाता है जिससे इंसुलिन का अवशोषण बढ़ जाता है और ब्‍लड शुगर लेवल में गिरावट आती है। इस तरह डायबिटीज के मरीजों के लिए आंवला फायदेमंद होता है और ये प्राकृतिक रूप से मधुमेह को कंट्रोल करने के गुण रखता है।

डायबिटीज के मरीज कैसे लें आंवला
ब्‍लड शुगर लेवल को प्राकृतिक रूप से कंट्रोल करने का सबसे सुरक्षित तरीका है आंवले का जूस।
बेहतर परिणाम के लिए रोज सुबह खाली पेट 20 मि.ली आंवले का जूस पिएं। आप डायबिटीज को प्रभावी रूप से कंट्रोल करने के लिए करेले और आंवले को मिलाकर जूस बनाकर भी पी सकते हैं।