scriptभरपूर एनर्जी और विटामिन के लिए खाएं मक्के का उपमा | eat Corn upma for Enrich Your Energy and Vitamins | Patrika News

भरपूर एनर्जी और विटामिन के लिए खाएं मक्के का उपमा

locationजयपुरPublished: Jul 08, 2019 04:39:50 pm

100 ग्राम मक्के के आटे में और अन्य सब्जियों व मसालों से मिनरल, विटामिन, आयरन भरपूर मात्रा में मिलते हैं।

sweet corn,American sweet corn salad recipe,sweet corn salad recipe,Sweet Corn Vegetable Soup Recipe,sweet corn farming in india,Sweet corn recipes,

sweet corn,American sweet corn salad recipe,sweet corn salad recipe,Sweet Corn Vegetable Soup Recipe,sweet corn farming in india,Sweet corn recipes,

सामग्री : आधा कप मक्के का आटा, 1/4 कप मटर, फूलगोभी व गाजर बारीक कटी हुई और मूंगफली के दाने, 2-3 चम्मच देसी घी, चुटकीभर हींग, थोड़ा हरा धनिया व घिसा अदरक, जीरा, 1 हरी मिर्च, 8-10 कढ़ी पत्ता व नमक स्वादानुसार।

विधि: कढ़ाई में एक चम्मच घी डालकर मक्का का आटा सुनहरा होने तक भूनकर एक प्लेट में निकालें। साथ ही घी में मूंगफली क्रिस्पी होने तक भूनकर अलग रखें। बचे घी में जीरा, हींग, हरी मिर्च, अदरक, नमक, कढ़ी पत्ता, गाजर, मटर, गोभी व पानी डालकर उबालें। इसके बाद मक्के का आटा डालकर गाढ़ा होने तक चलाएं। पानी खत्म होने और सभी चीजें अच्छे से पकने के बाद इसमें मूंगफली के दाने व हरा धनिया डालकर खाएं।

फायदा: 100 ग्राम मक्के के आटे में और अन्य सब्जियों व मसालों से मिनरल, विटामिन, आयरन भरपूर मात्रा में मिलते हैं।

ऊर्जा से भरपूर मक्के के आटा से बनी रोटी, खिचड़ी, हलवा आदि सर्दियों में विशेष रूप से खाए जाते हैं। ऐसे में इसके आटे को भूनकर तैयार उपमा को झटपट बनाकर नाश्ते में खाने से पूरे दिन के लिए एनर्जी मिलेगी।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो