10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वजन घटाकर सेहतमंद बनाता है ब्राउन राइस

ज्यादातर लोगों का मानना है कि चावल वजन बढ़ाते हैं लेकिन ब्राउन राइस ऐसे चावल हैं जो वजन नियंत्रित रखते हैं

less than 1 minute read
Google source verification
brown rice

वजन घटाकर सेहतमंद बनाता है ब्राउन राइस

ज्यादातर लोगों का मानना है कि चावल वजन बढ़ाते हैं लेकिन ब्राउन राइस ऐसे चावल हैं जो वजन नियंत्रित रखते हैं। इसके कई ऐसे फायदे हैं जो कम लोग ही जानते हैं।आइए जानते हैं इसके बारे में :-

समझें दोनों का अंतर
यह सफेद चावल से अलग है। दरअसल ब्राउन राइस की बाहरी परत को उतारा नहीं जाता। इस वजह से इसमें पोषक तत्त्व साबुत अनाज के बराबर पाए जाते हैं। जबकि सफेद चावल की बाहरी परत यानी भूसा उतारकर प्रोसेसिंग की मदद से पॉलिश किया जाता है। ब्राउन राइस को पकने में थोड़ा ज्यादा समय लगता है। इसमें नॉन-बासमती फायदेमंद है। इसका ग्लाइसीमिक इंडेक्स भी कम होता है।

ब्राउन राइस के फायदे
- इसमें फायबर अधिक होने से पेट भरा महसूस होता है और वजन नियंत्रित रहता है।
- हड्डियों में मैग्नीशियम की कमी को पूरा करता है।
- एंटीऑक्सीडेंट तत्त्वों से युक्तहोने के कारण यह तनाव और अन्य बीमारियों से बचाव करता है। साथ ही पेट संबंधी दिक्कतों से दूर रखता है।
- मधुमेह के रोगी भी इसे ले सकते हैं। यह रक्तमें शुगर व कोलेस्ट्रॉल का स्तर नियंत्रित रखता है।

न फेंके पानी
नॉन-बासमती ब्राउन राइस बनाते समय इसका पानी न फेंके क्योंकि इसमें घुलनशील विटामिन-बी और खनिज लवण होते हैं। जो सेहत के लिए बेहद फायदेमंद हैं। इन्हें किसी भी समय खाया जा सकता है।

मोटापे पर नियंत्रण
नॉन-बासमती ब्राउन राइस का ग्लाइसीमिक इंडेक्स (जीआई) कम होता है। इस कारण यह पाचनतंत्र में धीरे-धीरे टूटता है, जिससे पेट भरा महसूस होता है। वजन नियंत्रित रखने के साथ यह मोटापे से होने वाली बीमारियों का खतरा कम करने में मददगार है।

बीमारियों से रखता दूर
इसमें फायबर, विटामिन, खनिज तत्त्वों के अलावा फाइटो कैमिकल और एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर मात्रा में होते हैं। जो तनाव, डायबिटीज, मोटापा और हृदय रोगों बचाते हैं।