10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Standing While Eating: खड़े होकर खाना खाते हैं? ये छोटी-सी आदत आपके डाइजेशन को पहुंचा सकती है नुकसान

Standing While Eating: अगर किचन या ऑफिस पैंट्री में खड़े-खड़े खाना- खाना यही आपकी रोज की आदत है, तो सावधान हो जाएं। क्योंकि ये आपके डाइजेशन, भूख और मेटाबॉलिज्म को नुकसान पहुंचाता है। आइए जानें, खड़े होकर खाने से शरीर के अंदर क्या-क्या असर होता है और सही तरीका क्या है?

2 min read
Google source verification
Standing While Eating Effects, Digestion Problems, Healthy Eating Habits, खड़े होकर खाना नुकसान, Wrong Eating Posture, Digestion Tips Hindi,

Bad Lifestyle Habits|फोटो सोर्स -Freepik

Standing While Eating: कभी किचन में खड़े-खड़े दो निवाला खा लिया, तो कभी ऑफिस में लैपटॉप पर काम करते समय लंच खत्म कर दिया। अगर ये सब आपको नॉर्मल लग रहा है, तो आप अकेले नहीं हैं। आजकल ज्यादातर लोग ऐसे ही खाना खा लेते हैं। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि यही आदत आपके शरीर के अंदर क्या-क्या बिगाड़ रही है? खड़े होकर खाना सिर्फ एक छोटी सी आदत नहीं है, बल्कि इसका असर आपके डाइजेशन, भूख और मेटाबॉलिज्म पर धीरे-धीरे पड़ता रहता है।

क्यों बन गई खड़े होकर खाने की आदत?

आज की भाग-दौड़ भरी ज़िंदगी में खड़े होकर खाना लग्जरी जैसा लगता है। ऑफिस की डेडलाइन हो या घर के काम, लोग सोचते हैं खड़े होकर खाने से टाइम बचेगा। यही छोटी आदत आगे चलकर बड़ी परेशानी का कारण बन सकती है।

शरीर के अंदर क्या होता है जब आप खड़े होकर खाते हैं?

जब आप खड़े होकर खाते हैं, तो शरीर पूरी तरह रिलेक्स नहीं हो पाता। नर्वस सिस्टम एक्टिव रहता है। इसका असर यह होता है कि खाना पेट में तेजी से आगे बढ़ जाता है। दिमाग को पेट भरने का सही सिग्नल नहीं मिल पाता, जिसकी वजह से लोग ज्यादा खा लेते हैं।

इससे डाइजेशन पर क्या असर होता है?

खड़े होकर खाने में लोग जल्दी- जल्दी और बड़े कौर खाते हैं। ठीक से चबाते भी नहीं है। जिसकी वजह से गैस, एसिडिटी, रिफ्लक्स और खाना खाने के बाद पेट भारी होना ये सब प्रॉब्लम होने लगती है।

मेटाबॉलिज्म और भूख क्यों गड़बड़ाने लगती है?

शरीर भूख और पेट भरने के लिए हार्मोनल सिग्नल देता है। जब खाना ध्यान से नहीं खाते, तो ये सिग्नल कमजोर पड़ जाते हैं। जिसकी वजह से ओवरईटिंग और एनर्जी कम होने जैसी समस्याएं होने लगती हैं।

सही तरीका क्या है?

  • खाना हमेशा बैठकर खाएं।
  • मोबाइल और स्क्रीन से दूरी रखें।
  • धीरे-धीरे और अच्छे से चबाकर खाएं।