scriptतुलसी के सेवन से कम होगा यूरिक एसिड, एेसे करें सेवन | eating tulsi for Uric acid control | Patrika News

तुलसी के सेवन से कम होगा यूरिक एसिड, एेसे करें सेवन

locationजयपुरPublished: Mar 03, 2019 06:03:32 pm

तुलसी के नियमित प्रयोग से वातरक्त यानी बढ़े हुए यूरिक एसिड के स्तर में सुधार होता है।

eating-tulsi-for-uric-acid-control

तुलसी के नियमित प्रयोग से वातरक्त यानी बढ़े हुए यूरिक एसिड के स्तर में सुधार होता है।

तुलसी का पौधा कई चिकित्सीय गुणों से भरपूर है। तुलसी को कालीमिर्च के साथ क्वाथ बनाकर प्रयोग करने से बुखार में लाभ मिलता है। जोड़ों के दर्द यानी आर्थराइटिस में इसकी पत्तियों का अजवाइन के साथ प्रयोग करना लाभकारी है।

तुलसी के नियमित प्रयोग से वातरक्त यानी बढ़े हुए यूरिक एसिड के स्तर में सुधार होता है। इसके पत्तियों का कालीमिर्च और शुद्ध घी के साथ प्रयोग करने से वात रोगों में आराम मिलता है। त्वचा में खुजली होने पर तुलसी और नीम की पत्तियों को पीसकर लगा सकते हैं। जावित्री और शहद को साथ मिलाकर प्रयोग करने से तुलसी टायफॉइड में आराम देती है।

अड़ूसा के पत्तों के साथ प्रयोग करने से यह खांसी में आराम देती है। पेशाब में जलन होने पर इसकी पत्तियों को दूध या पानी के साथ ले सकते हैं। दिनभर में तुलसी की 3-4 पत्तियां खा सकते हैं। इसकी पत्तियों को कभी चबाएं नहीं क्योंकि इनमें मरकरी (पारा) होती है जो दांतों की इनेमल लेयर को नुकसान पहुंचा सकती है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो