scriptइन रोगों के इलाज के लिए फायदेमंद है सीताफल | Health Benefits of Eating Custard Apple | Patrika News

इन रोगों के इलाज के लिए फायदेमंद है सीताफल

locationजयपुरPublished: Dec 09, 2019 06:36:32 pm

सीताफल की पत्तियों, जड़ का इस्तेमाल कई स्वास्थ्य समस्याओं में करते हैं। सीताफल को कई जगहों पर शरीफा भी कहा जाता है।

इन रोगों के इलाज के लिए फायदेमंद है सीताफल

Health Benefits of Eating Custard Apple

विटामिन सी से भरपूर सीताफल खाने के अलावा शरबत के रूप में भी प्रयोग किया जाता है। इसमें कैल्शियम, आयरन और फॉस्फोरस होता है। बुखार, गठिया, दस्त में इसका इस्तेमाल फायदेमंद है। सीताफल की पत्तियों, जड़ का इस्तेमाल कई स्वास्थ्य समस्याओं में करते हैं। सीताफल को कई जगहों पर शरीफा भी कहा जाता है।

त्वचा: इसमें विटामिन ए, एंटीऑक्सीडेंट व प्रोटीन प्रचुर मात्रा में होता है। इससे बाल, त्वचा, हड्डियों में सूजन व झुर्रियों में फायदा मिलता है। पोटैशियम कोलेस्ट्रॉल नियंत्रित रखने के साथ, हृदय व हाई बीपी में कारगर है।

कैंसर : इसमें मौजूद फाइबर से पाचन तंत्र मजबूत होता है और कब्ज में आराम मिलता है। नियमित इस्तेमाल से रक्तमें शुगर लेवल नियंत्रित रहता है। इसलिए मधुमेह में फायदेमंद है। इसमें एसीटोजिनिन व एल्कोनॉइड होता है, जो कैंसर के बढ़ने की आशंका कम करते हैं। सीताफल में फोलिक एसिड होता है ये गर्भावस्था के दौरान शिशु के विकास में सहायक है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो