Healthy Diet: मक्के के आटे व तिल की मीठी मठरी सेहत के लिए फायदेमंद
मक्के के आटे व तिल को मिलाकर बनाई गई मठरी सेहत के लिए कई तरह से फायदेमंद होती है। आइये जानते हैं मठरी कैसे बनाई जाती है।

मक्के के आटे व तिल को मिलाकर बनाई गई मठरी सेहत के लिए कई तरह से फायदेमंद होती है। आइये जानते हैं मठरी कैसे बनाई जाती है।
विधि : पैन में एक तिहाई कप पानी लेकर उसमें गुड़ डालें व घुलने तक उबालें। इसे छानकर थोड़ा गुनगुना होने तक अलग रखें। एक बाउल में मक्के के आटे में तिल मिलाएं। इसमें एक छोटा चम्मच तेल डालकर इसे गुड़ की गुनगुनी चाशनी से गूंथकर 10-15मिनट के लिए अलग रखें। एक चौथाई कप पानी से आटे को दोबारा गूंथकर छोटी-छोटी बॉल बनाएंं। इन्हें मठरी का रूप दें व तेल में मध्यम आंच पर तल लें और सर्व करें।
सामग्री: 200 ग्रा. मक्का आटा, 100 ग्राम गुड़, 50 ग्राम तिल व तलने के लिए जरूरत के अनुसार तेल।
ऊर्जा : गुड़, मक्का और तिल तीनों को मिलाकर कुल मिश्रण में लगभग 1500 कैलोरी।
पोषक तत्त्व : तिल कैल्शियम का सबसे अच्छा स्त्रोत है। मक्के के आटे में प्रचुर मात्रा में एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं। साथ ही इनसे प्रोटीन और विटामिन मिलता है।
Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें (Hindi News App) Get all latest Diet Fitness News in Hindi from Politics, Crime, Entertainment, Sports, Technology, Education, Health, Astrology and more News in Hindi