5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Healthy Seeds: सेहत का खजाना हैं सनफ्लावर सीड्स, डाइट में ऐसे करें शामिल

Healthy Seeds: फैटी एसिड, विटामिन और मिनरल से युक्त सनफ्लावर यानि सूरजमुखी के बीज सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होते हैं...

2 min read
Google source verification
Healthy Seeds: you should know Health benefits of sunflower seeds

Healthy Seeds: सेहत का खजाना हैं सनफ्लावर सीड्स, डाइट में ऐसे करें शामिल,Healthy Seeds: सेहत का खजाना हैं सनफ्लावर सीड्स, डाइट में ऐसे करें शामिल,Healthy Seeds: सेहत का खजाना हैं सनफ्लावर सीड्स, डाइट में ऐसे करें शामिल

Healthy Seeds In Hindi: सनफ्लावर यानि सूरजमुखी के बीज अपने पोषण संबंधी गुणों के कारण सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होते हैं। इसमें आवश्यक फैटी एसिड, विटामिन और मिनरल होते हैं, जो हमारे शरीर के लिए बेहद महत्वपूर्ण होते हैं और इसलिए इन्हें किसी न किसी रूप में आहार में शामिल करना जरूरी है। आइए जानते हैं सनफ्लावर सीड्स के फायदाें के बारे में

1. सूरजमुखी के बीज ( SunFlower Seeds ) का पाउडर या आटा केक, मफिन और ब्रेड बैटर में भी मिलाया जा सकता है। यह उनकी पौष्टिकता को बढ़ाएगा।

2. सूरजमुखी के बीज का मक्खन बनाने के लिए तीन प्रमुख चीजों, सूरजमुखी के बीज, समुद्री नमक और शुगर मिलाएं। इसे और क्रीमी बनाने के लिए इसमें सूरजमुखी का तेल भी मिलाया जा सकता है। यह दूध और पीनट बटर का अच्छा विकल्प हो सकता है। इसे ब्रेड पर लगाकर और घर पर बने सॉस में मिलाकर इस्तेमाल में लाया जा सकता है।

3. सूरजमुखी के बीजों को किसी भी सॉफ्ट डिश जैसे स्क्रैम्बल्ड एग को कुरकुरा बनाने के लिए उसमें डाला जा सकता है।

4. भुने हुए या नमकीन सूरजमुखी के बीज एक स्वास्थ्यपरक स्नैक माने जाते हैं। पौष्टिकता बढ़ाने के लिए आप इन्हें नाश्ते के लिए बने भोजन में शामिल कर सकती हैं।

5. सूरजमुखी के बीज किसी भी मुख्य व्यंजन जैसे, चिकन करी, मिक्स वेजिटेबल आदि में डाले जा सकते हैं या इन्हें सलाद, पास्ता में स्वाद बढ़ाने और पौष्टिकता बढ़ाने के लिए ऊपर से डाल कर खाया सकता है।

6.स्वादिष्ट डिश रोटी लड्ड में भी इन बीजों को मिलाया जा सकता है, जिससे इसकी पौष्टिकता बढ़ जाती है।

7. सूखे नारियल की चटनी के पाउडर को कुरकुरा बनाने के लिए इसमें ये बीज मिलाए जा सकते हैं, जो फैटी एसिड, मिनरल्स और पोषक तत्व युक्त होते हैं।

8. सूरजमुखी के बीजों को आप चिवड़ा में डाल सकती हैं, जो नाश्ते के लिए स्वादिष्ट और सेहतमंद विकल्प होता है। ये बीज न सिर्फ चिवड़े का स्वाद बढ़ाते हैं बल्कि इसे स्वास्थ्यपरक आहार भी बनाते हैं। ये बीज चिवड़ा को विटामिन ई और बी-कॉम्प्लेक्स युक्त बनाते हैं।