22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Home remedies for cough: एक दिन में ठीक होगी खांसी, बस 2 पत्ते निकाल देंगे सारा गंदा बलगम, ऐसे बनाएं दवा

Home remedies for cough: बारिश के मौसम में मौसम तेजी से बदलता है। कभी बारिश, कभी धूप से खांसी-जुकाम हो जाना आम बात है। अगर आप भी खांसी-जुकाम के परेशान हैं तो आज हम आपके एक ऐसे देसी नुस्खे के बारे में बताएंगे। जिसके सेवन से आपकी खांसी छूमंतर हो जाएगी। साथ ही शरीर से सारा दंगा बलगम बार निकल जाएगा।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Jyoti Kumar

Jul 26, 2023

cough_and_cold.jpg

Home remedies for cough

Home remedies for cough: बारिश के मौसम में मौसम तेजी से बदलता है। कभी बारिश, कभी धूप से खांसी-जुकाम हो जाना आम बात है। अगर आप भी खांसी-जुकाम के परेशान हैं तो आज हम आपके एक ऐसे देसी नुस्खे के बारे में बताएंगे। जिसके सेवन से आपकी खांसी छूमंतर हो जाएगी। साथ ही शरीर से सारा दंगा बलगम बार निकल जाएगा।

बता दें कि फेफड़ों और सांस की नली में बलगम जमते ही खांसी होने लगती है। यह मरीजों को कई दिनों तक परेशान कर सकती है। आज हम आपको एक हर्बल दवा के बारे में बताएंगे। जिससे आपकी खांसी ठीक हो जाएगी। आयुर्वेद एक्सपर्ट के अनुसार, खांसी की इस मीठी आयुर्वेदिक दवा का सेवन 2 साल ऊपर का कोई भी शख्स कर सकता है।


यह भी पढ़ें: Yoga for weight loss: तेजी से वजन घटाने के लिए करें ये 4 आसन, मिलेंगे गजब के फायदे

सामग्री
2 मध्यम आकार की अडूसा पत्ती
10 तुलसी की पत्तियां
1 चम्मच पानी
1 चम्मच शहद

ऐसे बनाएं मीठी दवा
सबसे पहले पत्तियों को पानी से धो लें।
फिर एक लकड़ी या सिलबट्टे पर रखकर उन्हें अच्छी तरह पीस लें।
इसके लिए थोड़ा सा पानी भी डाल सकते हैं, ताकि मिक्सचर लिक्विड बन जाए।
अब इसे एक कटोरी में करके शहद मिलाएं और मरीज को दें।
इतनी मात्रा में दो लोगों के लिए डोज बन सकती है।

यह भी पढ़ें: बिना दवा के कोलेस्ट्रॉल-ब्लड प्रेशर सहित 5 बीमारियां होंगी कंट्रोल, बस करें छोटा से ये काम

ऐसे मिलता है फायदा
बार-बार होने वाली खांसी का इलाज
अस्थमा के लक्षणों से राहत
फ्लू से राहत
नाक बहने का इलाज
बलगम बाहर आता है