
Home remedies for cough
Home remedies for cough: बारिश के मौसम में मौसम तेजी से बदलता है। कभी बारिश, कभी धूप से खांसी-जुकाम हो जाना आम बात है। अगर आप भी खांसी-जुकाम के परेशान हैं तो आज हम आपके एक ऐसे देसी नुस्खे के बारे में बताएंगे। जिसके सेवन से आपकी खांसी छूमंतर हो जाएगी। साथ ही शरीर से सारा दंगा बलगम बार निकल जाएगा।
बता दें कि फेफड़ों और सांस की नली में बलगम जमते ही खांसी होने लगती है। यह मरीजों को कई दिनों तक परेशान कर सकती है। आज हम आपको एक हर्बल दवा के बारे में बताएंगे। जिससे आपकी खांसी ठीक हो जाएगी। आयुर्वेद एक्सपर्ट के अनुसार, खांसी की इस मीठी आयुर्वेदिक दवा का सेवन 2 साल ऊपर का कोई भी शख्स कर सकता है।
यह भी पढ़ें: Yoga for weight loss: तेजी से वजन घटाने के लिए करें ये 4 आसन, मिलेंगे गजब के फायदे
सामग्री
2 मध्यम आकार की अडूसा पत्ती
10 तुलसी की पत्तियां
1 चम्मच पानी
1 चम्मच शहद
ऐसे बनाएं मीठी दवा
सबसे पहले पत्तियों को पानी से धो लें।
फिर एक लकड़ी या सिलबट्टे पर रखकर उन्हें अच्छी तरह पीस लें।
इसके लिए थोड़ा सा पानी भी डाल सकते हैं, ताकि मिक्सचर लिक्विड बन जाए।
अब इसे एक कटोरी में करके शहद मिलाएं और मरीज को दें।
इतनी मात्रा में दो लोगों के लिए डोज बन सकती है।
ऐसे मिलता है फायदा
बार-बार होने वाली खांसी का इलाज
अस्थमा के लक्षणों से राहत
फ्लू से राहत
नाक बहने का इलाज
बलगम बाहर आता है
Updated on:
26 Jul 2023 02:13 pm
Published on:
26 Jul 2023 02:12 pm
बड़ी खबरें
View Allडाइट फिटनेस
स्वास्थ्य
ट्रेंडिंग
लाइफस्टाइल
