24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

घर पर ऐसे तैयार करें फ्रोजन फूड, जानें इसके फायदे

घर में देसी तरीके से फ्रीज की गई सब्जियां बाजार के फ्रोजन फूड से ज्यादा बेहतर होती हैं

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Vikas Gupta

Sep 05, 2020

घर पर ऐसे तैयार करें फ्रोजन फूड, जानें इसके फायदे

How to prepare frozen food at home

विदेशों की तरह अब हमारे देश में भी फ्रोजन फूड का चलन बढ़ रहा है, लेकिन ये उतने पौष्टिक नहीं होते जितने कि ताजे फल और सब्जियां। घर में देसी तरीके से फ्रीज की गई सब्जियां बाजार के फ्रोजन फूड से ज्यादा बेहतर होती हैं क्योंकि बाजार में इन्हें फ्रीज करने के लिए कई तरह के एडिटिव्स का प्रयोग किया जाता है, जिससे कई सारे पोषक तत्व शरीर में ठीक से अवशोषित(एब्जॉर्ब) नहीं हो पाते। हालांकि कम फैट होने की वजह से मोटे लोगों के लिए यह उपयोगी रहते हैं, लेकिन बैलेंस डाइट के हिसाब से फ्रोजन फूड को विशेषज्ञ सही नहीं मानते।
ऐसे करें फ्रीज-
अगर आप मटर, गोभी, गाजर जैसी सब्जियों को फ्रीज करना चाहते हैं, तो उन्हें सबसे पहले अच्छी तरह से धो लें, इसके बाद उन्हें सुखाकर और रोस्ट करें ताकि उनमें प्राकृतिक रूप से मौजूद पानी पूरी तरह से सूख जाए। अब इन्हें किसी एयर टाइट बैग में फ्रीज करें। इन सब्जियों को दो से तीन महीने में प्रयोग कर लेना चाहिए।