scriptपेट की परेशानी दूर करती है परवल | Pointed gourd keeps away stomach problems | Patrika News

पेट की परेशानी दूर करती है परवल

locationजयपुरPublished: May 16, 2018 01:19:36 am

इसके जूस में सौंफ और पिसी हुई हींग का चूर्ण मिलाकर सेवन करने से मोटापा दूर होता है और शरीर को ऊर्जा भी…

Parwal

Parwal

परवल को कुंदरू भी कहा जाता है और यह पूरे भारत में पाई जाती है।


मोटापा दूर करने में परवल बेहद फायदेमंद सब्जी है।


इसके जूस में सौंफ और पिसी हुई हींग का चूर्ण मिलाकर सेवन करने से मोटापा दूर होता है और शरीर को ऊर्जा भी मिलती है।


परवल के पत्ते फोड़े-फुंसियों को खत्म करने में लाभदायक होते हैं। इसके पत्तों को पीसकर फोड़े-फुंसियों और घाव पर लगाने से ये जल्दी सूखतेे हैं।


उम्र बढऩे के साथ चेहरे पर झाइयां दिखाई देने लगती हैं। इन्हें रोकने के लिए परवल की सब्जी का सेवन करना चाहिए। परवल में विटामिन और एंटीऑक्सीडेंट होते हंै।


परवल को बीजों के साथ खाने से कब्ज दूर होती है।


इसमें फाइबर पर्याप्त मात्रा में होता है जो पाचनशक्ति को बढ़ाता है और गैस व लिवर संबंधी परेशानी को ठीक करता है।
परवल खाने से खून साफ होता है। आयुर्वेद के अनुसार परवल कफ नियंत्रण के लिए प्रभावी है। यह हमारे रक्त और चेहरे को साफ रखती है।


इसमें कई विटामिन पाए जाते हंै जैसे विटामिन-ए, विटामिन-बी१, विटामिन-बी2 और विटामिन-सी।
इसमें कैल्शियम होने की वजह से यह कम कैलोरी वाली सब्जी है और कोलेस्ट्रॉल के स्तर को काबू में रखती है।
आयुर्वेद के अनुसार परवल गैस संबंधित रोगों में भी आराम पहुंचाती है।


परवल का सेवन करने से पेट के कीड़े मर जाते हैं और यह पीलिया रोग के उपचार में भी मददगार होती है।

ट्रेंडिंग वीडियो