scriptबढ़ती उम्र के असर को कम करेगा अनार, जानें इसके तमाम फायदे | pomegranate juice benefits for health | Patrika News

बढ़ती उम्र के असर को कम करेगा अनार, जानें इसके तमाम फायदे

locationजयपुरPublished: Feb 28, 2020 03:09:46 pm

अनार ब्लड शुगर लेवल नियंत्रित रखने के साथ हृदय की बीमारियां और कैंसर का खतरा भी कम करता है।

बढ़ती उम्र के असर को कम करेगा अनार, जानें इसके तमाम फायदे

pomegranate juice benefits for health

अनार में बढ़ती उम्र के लक्षणों को कम करने का विशेष गुण होता है। अनार का जूस पीने से चेहरे पर निखार आता है। अनार के दानों में रस भरा होता है लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि ये एक ऐसा फल है जिसके बीज और छिलके में भी कई गुण होते हैं। अनार का सेवन करने से दिल से जुड़ी बीमारियों में बचाव होता है। ये कैंसर होने की आशंका से भी बचाता है। अनार ब्लड शुगर लेवल नियंत्रित रखने के साथ हृदय की बीमारियां और कैंसर का खतरा भी कम करता है।

न्यूट्रीशन इंडेक्स –
एक अनार से 234 कैलोरी ऊर्जा मिलती है। यह कार्बोहाइड्रेट,प्रोटीन, विटामिन-बी व सी के साथ आयरन, कैल्शियम, पोटेशियम और मैगनीशियम से भरपूर है।

यह वजन घटाने के साथ कोलेस्ट्रॉल का स्तर भी कम करता है। यह डाइटिंग के दौरान होने वाली कमजोरी को दूर कर ऊर्जा प्रदान करता है।
जूस पीना ज्यादा बेहतर –
दाने खाने के मुकाबले इसका जूस पीएं। यह रक्तवाहिकाओं में पहुंचकर तुरंत ऊर्जा देता है।
बेस्ट टाइम –
सुबह खाली पेट जूस या दाने ले सकते हैं। इसे खाना खाने के एक घंटे पहले या बाद में लें।
इनके लिए मनाही –
खांसी, कब्ज और एलर्जी के मरीज इसे बिना चिकित्सक की सलाह के न लें।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो