26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एसिडिटी में फायदा करते हैं मौसमी फल

एसिडिटी के कारणाें में समय पर खाना न लेना और रात में भोजन न करना भी है

less than 1 minute read
Google source verification
Acidity

Acidity

खानपान में गड़बड़ी, खराब जीवनशैली से एसिडिटी होती है।पेट के ऊपरी भाग में जलन-दर्द, भूख न लगना, डकार आना, गले में जलन व उल्टी एसिडिटी के लक्षण हैं। विशेषज्ञाें के अनुसार इलाज में देरी से यह समस्या बढ़ जाती है जाे आगे चलकर अल्सर का रूप ले सकती है।

एसिडिटी के कारणाें में समय पर खाना न लेना और रात में भोजन न करना भी है। लंबे समय तक एसिडिटी का इलाज न कराने पर 4 फीसदी मरीजों में आहारनली के कैंसर की आशंका रहती है। डाइट व लाइफस्टाइल सुधारकर इसे नियंत्रित किया जा सकता है। परेशानी से बचाव के लिए अधिक तला-भुना खाने से बचें व ज्यादा पानी पीने के अलावा व्यायाम भी करें।

एसिडिटी के दौरान मुंह में खट्टापन महसूस होता है। ऐसा पेट व आहारनली के बीच के भाग में किसी तरह की खराबी से होता है। पेट में मौजूद एसिड ऊपर की ओर बढ़कर आहारनली में एसिडिटी करता है।

ऐसे पहचानें समस्या और इलाज
पेट के ऊपरी भाग में जलन-दर्द, भूख न लगना, डकार आना, गले में जलन व उल्टी लक्षण हैं। लंबे समय तक इन लक्षणों से अल्सर हो सकता है। विशेषज्ञ एंटीपेप्टिक अल्सरैंट्स दवा देते हैं। वर्कआउट करने व फल (केला, सेब, तरबूज), खीरा व हरी सब्जी खाने की सलाह देते हैं।