scriptखाने का मजा लेना चाहते हैं, तो इन 4 बातों का रखें ख्याल | These 4 steps will increase taste of food | Patrika News

खाने का मजा लेना चाहते हैं, तो इन 4 बातों का रखें ख्याल

locationजयपुरPublished: May 29, 2021 08:00:59 pm

दुनिया में दो तरह के लोग होते हैं एक जो जीने के लिए खाते हैं और दूसरे वे जो खाने के लिए जीते हैं। दुनिया की सर्वश्रेष्ठ महिला शैफ इटली की वैयू क्लीक्ट कहती हैं कि हम दूसरी बात मान लें और इन बातों का ध्यान रखें तो जिंदगी को बेहद खूबसूरत बना सकते हैं।

Healthy Food

Healthy Food

दुनिया में दो तरह के लोग होते हैं एक जो जीने के लिए खाते हैं और दूसरे वे जो खाने के लिए जीते हैं। दुनिया की सर्वश्रेष्ठ महिला शैफ इटली की वैयू क्लीक्ट कहती हैं कि हम दूसरी बात मान लें और इन बातों का ध्यान रखें तो जिंदगी को बेहद खूबसूरत बना सकते हैं।

लंच के लिए टाइम निकालें
ऑफिस की मेज पर लंच का मतलब खाना ठूंसना है। खाना आराम से खाएं। इसकी तस्वीरें और रेसिपी सोशल मीडिया पर शेयर करें।

मौसमी या ऑरगेनिक फूड लें
मौसम के हिसाब से सब्जियों (vegetables) की तासीर होती है। इसलिए मौसमी साग-सब्जियां या ऑरगेनिक फूड (organic food) खाना बेहतर रहता है।

जो भी खाएं, वो ताजा हो
लंबे समय तक मिलावटी खाना सेहत चौपट कर देगा। इटली में मोटापा, डायबिटीज के मरीज कम हैं क्योंकि वे फ्रेश फूड पर अपनी सैलेरी का 14.9 percent खर्च करते हैं।

सबके साथ करें भोजन
कोशिश करें कि खाना दोस्तों, साथियों या परिवार के साथ खाएं। इससे बातें होंगी और आप बोलते हुए धीरे व चबा कर खाएंगे। अपनापन भी स्वाद बढ़ाता है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो