
आइये जानते हैं विजयसार की लकड़ी के अन्य फायदों के बारे में...
विजयसार की लकड़ी का प्रयोग डायबिटीज, हाई कोलेस्ट्रॉल, मोटापा, चर्मरोग और जोड़ों के दर्द में किया जाता है। इसे इंडियन कीनो या मालाबार कीनो भी कहते हैं। यह विशेषरूप से डायबिटीज में फायदेमंद होती है। विजयसार से इलाज को मान्यता ना सिर्फ आयुर्वेद देता है बल्कि आधुनिक चिकित्सा विज्ञान भी इसे प्रभावी मानता है। आइये जानते हैं विजयसार की लकड़ी के अन्य फायदों के बारे में...
उपयोग : विजयसार की लकड़ी से बने गिलास में पानी भरकर रात को रख दें इसके बाद सुबह नाश्ता करने से पहले खाली पेट इस पानी को पी लें। ये पानी एक महीने तक लगातार पीने से मधुमेह के रोगियों को लाभ होता है। इससे ब्लड शुगर लेवल कम करने में भी मदद मिलती है।
आयुर्वेद -
विजयसार की पत्तियों को पीसकर इसका लेप फोड़े-फुंसियों में लगाने से फायदा होता है।
अगर विजयसार का गिलास ना हो तो एक गिलास पानी में इसकी लकड़ी का एक छोटा टुकड़ा डालकर रातभर के लिए रख दें और सुबह होने पर इस पानी को पी लें।
Published on:
27 Dec 2018 03:28 pm
बड़ी खबरें
View Allडाइट फिटनेस
स्वास्थ्य
ट्रेंडिंग
लाइफस्टाइल
