1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बस एक चम्मच आंवला, गिलोय का चूर्ण खाएं आैर अच्छी सेहत पाएं

आंवला न केवल इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाता है बल्कि शरीर में मौजूद हानिकारक रसायनों को भी बाहर निकालता है

less than 1 minute read
Google source verification
amla

बस एक चम्मच आंवला, गिलोय का चूर्ण खाएं आैर अच्छी सेहत पाएं

आँवला एक छोटे आकार और हरे रंग का फल है। इसका स्वाद खट्टा होता है। आयुर्वेद में इसके अत्यधिक स्वास्थ्यवर्धक माना गया है। आँवला विटामिन 'सी' का सर्वोत्तम और प्राकृतिक स्रोत है। आंवला न केवल इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाता है बल्कि शरीर में मौजूद हानिकारक रसायनों को भी बाहर निकालता है। आइए जानते हैं आंवला के फायदे :-

- यह ब्लड शुगर कंट्रोल कर एनीमिया से बचाव करता है। यह बढ़ती उम्र के प्रभाव को कम कर बाल झड़ने से रोकता है और रूसी की समस्या को कम करता है।

- आंवले के ताजा रस में चीनी मिलाकर सुबह खाली पेट पीने से पेशाब की जलन दूर होती है।

- आंवले का मुरब्बा रोजाना सुबह के समय खाने से हाई ब्लडप्रेशर में लाभ होता है।

- नारियल के पानी के साथ आंवले के चूर्ण का सेवन करने से खट्टी डकारें आनी बंद हो जाती हैं।

- आंवले और गिलोय के तने का चूर्ण मिलाकर खाने से एनर्जी बनी रहती है। नकसीर आने की स्थिति में आंवले को पीसकर बकरी के दूध में मिलाकर मस्तिष्क पर लेप करने से खून निकलना बंद हो जाता है।

- जामुन, आम तथा आंवले को बारीक पीसकर मस्तक पर लेप करने से नासिका में प्रवृत रक्त रुक जाता है।

- स्वर भेद : अजमोदा, हल्दी, आंवला, यवक्षर, चित्राक, इनको समान मात्रा में मिला लें, 1 से 2 ग्राम चूर्ण को 2 चम्मच मधु तथा 1 चम्मच घृत के साथ चाटने से स्वर भेद दूर होता है।