scriptPapaya Benefits: चेहरे की झुर्रियों से लेकर पीरियड्स के दर्द को भी दूर करता है पपीता | You should know incredible Health Benefits Papaya | Patrika News

Papaya Benefits: चेहरे की झुर्रियों से लेकर पीरियड्स के दर्द को भी दूर करता है पपीता

locationजयपुरPublished: Apr 04, 2020 05:34:13 pm

Papaya Benefits: पपीता केवल फल नहीं सेहत का खजाना है। डाइटरी फाइबर, कैल्शियम, मैग्नीशियम, पोटेशियम, जस्ता,विटामिन सी, फोलेट, विटामिन ए, विटामिन ई और विटामिन के से युक्त पपीता खाने से हमारी सेहत के लिए कई तरह से फायदेमंद होता है…

You should know incredible Health Benefits Papaya

Papaya Benefits: चेहरे की झुर्रियों से लेकर पीरियड्स के दर्द को दूर करता है पपीता

Papaya Benefits In Hindi: पपीता केवल फल नहीं सेहत का खजाना है। डाइटरी फाइबर, कैल्शियम, मैग्नीशियम, पोटेशियम, जस्ता,विटामिन सी, फोलेट, विटामिन ए, विटामिन ई और विटामिन के से युक्त पपीता खाने से हमारी सेहत के लिए कई तरह से फायदेमंद होता है। पपीते का सेवन त्वचा की सुंदरता बनाए रखने, कब्ज दूर करने से लेकर महावारी के दर्द को दूर रखने में भी मददगार होता है। आइए जानते हैं पपीता खाने के फायदों के बारे में
झुर्रियां करें दूर
पपीता कब्ज, ब्लोटिंग और पेट की अन्य समस्याएं दूर करने के साथ ही झुर्रियों को भी दूर करता है। इसमें पाए जाने वाले एंटीआक्सीडेंट और विटामिन ई त्वचा की रंगम बनाए रखने में विशेष तौर पर मदद करते हैं। चमकदार मुलायम त्वचा के लिए आप अपनी डाइट में रोज पपीता शामिल कर सकते है। इसके पपीते का फेसियल बनाकर भी त्वचा की रंगत को बनाए रखा जा सकता है।
मोटापा कम करने के लिए खाएं पपीता
अगर आप अपना वजन करना चाहते हैं तो अपनी डाइट में पपीते को जरूर शामिल करें। पपीते में मौजूद फाइबर्स वजन घटाने में मददगार होते हैं।

पीरियड्स में फायदेमंद
पीडियड्स के दौरान जिन महिलाओं को दर्द की शिकायत होती है, उन्हें पपीते का सेवन करना चाहिए। इससे जहां पीरियड साइकिल नियमित रहता है, पीडियड के दौरान होने वाले दर्द में आराम भी मिलता है।
कोलेस्ट्रॉल कम करने में मददगार
विटामिन सी और एंटीऑक्सीडेंट्स से भी भरपूर होता है। इसमें प्रचुर मात्रा में फाइबर मौजूद होता है, जिसके चलते यह कोलेस्ट्रॉल को नियंत्रित करने में काफी असरदार है।

इम्यूनिटी बूस्ट करता है पपीता
पपीते में रोग प्रतिरक्षा क्षमता बढ़ाने की जबरदस्त क्षमता होती है। यह शरीर में आवश्यक विटामिन सी की मांग पूरी करता है। अगर आप नियमति पपीते का सेवन करते हैं तो आपके बीमार होने की आशंका काफी कम हो जाएगी।
पपीता खाने से बढ़ती है आंखों की रोशनी
अगर आप नियमित तौर पर पपीते का सेवन करते हैं तो आपके आंखों की रोशनी तो बढ़ेगी ही, क्योंकि इसमें विटामिन ए पर्याप्त मात्रा में मिलता है।
कब्ज से मिले छुटकारा
नियमित पपीते का सेवन डाइजेशन सिस्टम को दुरुस्त रखता है। पपीते में कई पाचक एंजजाइम्स के साथ ही इसमें कई डाइट्री फाइबर्स भी होते हैं, जिसकी वजह से पाचन क्रिया सही रहती है। और कब्ज जैसी समस्या नहीं होती है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो