
40 beneficiaries got their dream house, house warming ceremony was done on Basant Panchami.
डिंडौरी. ग्राम पंचायत औरई में लगभग 30 करोड़ की लागत से 348 प्रधानमंत्री आवास बनाए जा रहे हैं जिसमें से 38 भवन पहले हितग्राहियों को दिए जा चुके हैं। वहीं 40 प्रधानमंत्री आवास बसंत पंचमी पर हितग्राहियों को आवंटित किए गए। अभी तक 78 आवास पूर्ण हो चुके हैं जिन्हें शासन के मापदंड के अनुसार निर्धारित 2 लाख अंशदान जमा कर दिए गए। बुधवार को प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत एचपी घटक के 40 हितग्राहियों को मां रेवा वाटिका में गृह प्रवेश का कार्यक्रम हुआ। गृह प्रवेश कार्यक्रम नगर परिषद अध्यक्ष सुनीता सारस की अध्यक्षता व कलेक्टर विकास मिश्रा की उपस्थित में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में 40 हितग्राहियों को गृह प्रवेश कराकर आवंटन पत्र वितरित किया गया।
इन्हें आवंटित किया गया आवास
अतीक फरहत, लीला उसराठे, अनिल कुमार, पुष्पा सेन, निरूपमा नामदेव, जयकरण पाराशर, विजय केशवानी, नरेश जैन, स्मिता शर्मा, पवन उसराठे, साजिदा बेगम लक्ष्मण बर्मन, सोनी बाई, शबाना परबीन, आभा तिवारी, घनश्याम रैकवार, असलम अली, प्रमोद कुमार लारिया, देवी यादव, सूर्या शर्मा, सतीश कुमार शर्मा, अंकिता शर्मा, पूनम जोगी, अनिल जोगी, सुनीता जोगी, पप्पू जोगी, रूकसार खान, आशुतोष मिश्रा, तूषार मजूमदार, गायत्री जोगी, दुर्गेश गुप्ता, इंदिरा बाई नंदा, राजेश कुमार गुप्ता, सतेन्द्र कुमार चौरसिया, नवाब खान, वंदना गंगवानी, नीतू बर्मन, स्वाति मिश्रा, अभिनव सोनी, माया चौरसिया को प्रधानमंत्री आवास की चाबी सुपुर्द कर पूजा पाठ के साथ गृह प्रवेश कराया गया। इस अवसर पर उपाध्यक्ष सारिका नायक, पार्षद भागीरथ उरैती, ज्योतिरादित भलावी, महेंद्र दहिया,संदीप कासकार, रीतेश जैन, स्मिता बर्मन, लक्ष्मी रमेश वैश्य, नगर पालिका अधिकारी सत्येंद्र सलवार तथा निकाय के कर्मचारी अधिकारीगण एवं वार्ड के कॉलोनीवासी तथा हितग्राहीगण मौजूद रहे।
Published on:
15 Feb 2024 12:14 pm
बड़ी खबरें
View Allडिंडोरी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
