14 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

15 साल में दे चुका 50 आवेदन पर आज तक नहीं हुआ समस्या का समाधान

जमीन संबंधी मामले को लेकर भटक रहा किसानडिंडौरी. जनपद पंचायत समनापुर अंतर्गत ग्राम भाजी टोला निवासी किसान पिछले 15 वर्ष से जमीन संबंधी समस्या के समाधान के लिए भटक रहा है। इस बीच वह कई बार जनसनुवाई में आवेदन दे चुका है, लेकिन उसकी समस्या जस की तस बनी हुई है। मंगलवार को एक बार […]

less than 1 minute read
Google source verification

जमीन संबंधी मामले को लेकर भटक रहा किसान
डिंडौरी. जनपद पंचायत समनापुर अंतर्गत ग्राम भाजी टोला निवासी किसान पिछले 15 वर्ष से जमीन संबंधी समस्या के समाधान के लिए भटक रहा है। इस बीच वह कई बार जनसनुवाई में आवेदन दे चुका है, लेकिन उसकी समस्या जस की तस बनी हुई है। मंगलवार को एक बार फिर जनसुनवाई में पहुंचे धनसिंह पिता चंद्रभान राठौर ने बताया कि वह पहली बार 18 मई 2010 को जनसुनवाई में आवेदन देते हुए अधिकारियों को अपनी समस्या से अवगत कराया था। इसके बाद से लेकर अब तक 50 से अधिक आवेदन दे चुका है। इसके बाद भी उसकी समस्या का समाधान नहीं हो पाया। पीडि़त किसान ने बताया कि शासकीय घास जमीन खसरा नंबर 250 से लगी हुई उसके खाते की भूमि खसरा नंबर 248 एवं 249 है। इसे सरकारी जमींन बताते हुए ग्राम चांदरानी के समाज के लोग परेशान करते रहते हैं। किसान ने गुहार लगाई है कि हल्का पटवारी से जमीन का अलग-अलग सीमांकन कराया जाए, जिससे शासकीय भूमि व उसके खाते की भूमि की सीमा निर्धारण हो सके।