
Action on negligence in students' admission
डिंडोरी। कलेक्टर मोहित बुंदस ने कहा कि आधार पंजीयन के अभाव में किसी भी विद्यार्थी को प्रवेश से वंचित न किया जाए तथा आधार पंजीयन के लिए किसी भी पंजीयन केन्द्र में भीड़ न लगाई जाए। उक्त निर्देश का सभी विकासखण्ड शिक्षा अधिकारियों और प्राचार्यों को कड़ाई से पालन करना होगा। कलेक्टर ने विद्यार्थियों के प्रवेश प्रक्रिया में लापरवाही बरतने वालों पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित समय-सीमा की बैठक को संबोधित कर रहे थे। कलेक्टर ने कहा कि नगर पंचायत डिंडोरी में चयनित हितग्राहियों को पट्टा वितरण की कार्यवाही की जाए। जिससे हितग्राहियों को उनकी भूमि का मालिकाना हक मिल सके। उन्होंने इसी प्रकार से नगर पंचायत डिंडोरी में जीर्ण-शीर्ण भवनों को चिन्हित कर उन्हें लोक निर्माण विभाग एवं एसडीएम से अवलोकन करने के पश्चात डिस्मेंटल करने की कार्यवाही करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के निर्माण कार्यों को समय-सीमा में पूर्ण कराया जाए। नगर पंचायत में पेयजल व्यवस्था, साफ -सफाई, सुनियोजित ढंग से नाली निर्माण करने को कहा हैं। कलेक्टर ने इसके बाद जनजातीय कार्य विभाग के लंबित प्रकरणों की समीक्षा की। उन्होंने बैठक में संतोषी परिहार, राजेश सिंह सैयाम, अशोक सिंह परमार व कमल सिंह बैगा के प्रकरणों का निराकरण करने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने सीएम हेल्पलाईन एवं जनसुनवाई के प्रकरणों का निराकरण सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ करने को कहा है। उन्होंने इस कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की बात कही। कलेक्टर ने जिले में मुनगा एवं नीम के पौधों का रोपण करने के लिए विभागीय अधिकारियों को विस्तृत कार्य योजना बनाने के निर्देश दिए हैं। विभागीय अधिकारियों को मुनगा एवं नीम के पौधों का रोपण करने के निर्धारित लक्ष्य को पूरा करना होगा। कलेक्टर ने इसी प्रकार से जिला व्यापार एवं उद्योग विभाग जिला पंचायत वन-विभाग, शिक्षा विभाग सहित अन्य विभागों के कार्यों एवं प्रगति की समीक्षा की।
Published on:
10 Jul 2018 05:22 pm
बड़ी खबरें
View Allडिंडोरी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
