
Amount withdrawn without construction work in Gram Panchayat
बजाग. जनपद पंचायत बजाग अंतर्गत सीसी सड़क सहित अन्य निर्माण कार्य के नाम से फर्जी बिल लगाकर सरपंच सचिव द्वारा बिना निर्माण कार्य किए शासकीय राशि का दुरुपयोग किए जाने की शिकायत ग्रामीणों द्वारा की गई है। कलेक्ट्रेट पहुंचे दर्जनो ग्रामीणों ने गंभीर आरोप लगाए हैं। शिकायती पत्र में ग्रामीणों द्वारा उल्लेख किया गया है कि सुखराम के घर से मुकदम के घर तक 6 लाख 16 हजार 283 रुपए बिना निर्माण कार्य किए राशि आहरण कर लिया गया। इसी प्रकार सीसी सड़क निर्माण पति राम के घर से विपता के घर तक 1 लाख 60 हजार रुपए बिना निर्माण कार्य की आहरण किया गया, तीसरा सीसी सड़क निर्माण गंगा के घर से तीहरा के घर तक 40 हजार बिना निर्माण कार्य किए राशि आहरण किया गया। ग्रामीण हरि सिंह, सेवा सिंह, आदित्य कुमार, गली राम, भगत सिंह, राजू कुमार, समर सिंह, राजू सिंह, लाल सिंह, सुरेंद्र ने बताया कि ऐसे कई अन्य निर्माण कार्य की राशि फर्जी बिल लगाकर सरपंच सचिव द्वारा राशि का बंदरबांट कर चुके हैं। सीसी सड़क ना बनने के कारण हम सभी ग्राम वासियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। ग्रामीणों का आरोप है कि सरपंच के द्वारा अपनी ही बेटी के नाम से पुराना फर्नीचर का नया बिल लगाकर टेबल कुर्सी आदि सामग्रियों की खरीदी का सीधे अपने खाते में आहरण किया गया। इसके पूर्व में भी बजाग जनपद सीईओ से ग्रामीणों द्वारा शिकायत की गई थी। मामले में आज दिनांक तक कोई किसी प्रकार से जांच नहीं हुई। जिससे परेशान ग्रामीणों ने प्रशासन से शिकायत कर उचित कार्रवाई करने की मांग की है।
Published on:
11 Nov 2021 12:29 pm
बड़ी खबरें
View Allडिंडोरी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
