
Bear roaming in the village at night eating termite eggs panic among the villagers
डिंडोरी/बजाग. बैगाचक ग्राम सीतल पानी मे इन दिनों भालू की मौजूदगी से ग्रामीण दहशत में है। जंगली भालू रहवासी क्षेत्रो मे घुसकर कच्चे घरों को अपना निशाना बना रहे है। एक माह से वन क्षेत्रो और आसपास के ग्रामीण अंचलो मे भालुओ की लगातार दस्तक से ग्रामीणो मे भय का माहौल है। बीते सप्ताह भी बजाग से चांडा मार्ग पर अंधा मोड के पास एक भालू कई दिनों तक देखा गया। जानकारी अनुसार वन ग्राम शीतलपानी मे बीती रात रामू खैरवार के कच्चे मकान की दीवार के पिछले हिस्से को भालू ने नुकसान पहुंचाया। जानकारों की माने तो भालू दीमक के अंडे खाने की फिराक मे ग्रामीणो के घरों को खोद रहे हैं। दीवार खोदने की घटना के बाद खैरवार परिवार के लोग मसाल जलाकर भालू को भगाया। ग्रामीण जुगराज के घर मे लगे कटहल के पेड से भालू कटहल को नुकसान पहुंचाया है। वन विभाग को भालूओं की मौजूदगी की सूचना दी गई है इसके बाद भी वन विभाग ने अब तक कोई पहल नहीं की है। वन विभाग की इस उदासीनता के चलते ग्रामीणों में आक्रोश देखने मिल रहा है। बताया जा रहा है कि लगातार रहवासी क्षेत्र में 4 दिनों से भालू आ रहा है। शाम होते ही ग्रामीणो का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। वहीं बजाग मुख्यालय से 12 किलोमीटर दूर छत्तीसगढ़ मार्ग पर आए दिन भालू देखा जा रहा है। जिससे कभी भी अनहोनी हो सकती है। इस संबंध में वन विभाग के डिप्टीरेंजर अजय मुकुदपोल का कहना है कि कल की मुनादी कराई जाएगी।
Published on:
10 Jul 2023 01:18 pm
बड़ी खबरें
View Allडिंडोरी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
