21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सरकार की इस योजना से कर्ज में डूब रहे हितग्राही, राशि मिल रही कम और खर्च ज्यादा

निर्माण सामग्री की बढ़ी कीमतों के कारण पीएम आवास अधूरा

2 min read
Google source verification
Beneficiaries drowning in debt due to this scheme of government, getting less amount and spending more

Beneficiaries drowning in debt due to this scheme of government, getting less amount and spending more

डिंडोरी. देश में लगातार बढ़ रही मंहगाई की बदौलत निर्माण सामग्री की कमीतों में इजाफा हुआ है। जिसके चलते पीएम आवास के हितग्राहियों को योजना के तहत जारी होने वाली राशि से पीएम आवास बनाना कठिन हो रहा है। पीएम आवास योजना के तहत जारी होने वाली राशि में बढ़ोत्तरी की मांग को लेकर डिंडोरी विधायक ओमकार मरकाम बुधवार को भूख हड़ताल पर बैठ गए। इस दौरान विधायक ने रानी अवंती बाई चौक पर एक दिवसीय उपवास किया। इस दौरान बडी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता और समर्थक मौजूद रहे। रानी अवंती बाई चौक में पंडाल लगा कर बैठे विधायक ओमकार मरकाम ने इस दौरान कहा की प्रधानमंत्री आवास निर्माण की लागत 2 लाख 80 हजार रुपये आ रही है। शहरों में ढाई लाख और ग्रामीण क्षेत्र में 1 लाख 60 हजार रुपये दिए जा रहे हैं। समय सीमा की बाध्यता भी है ऐसे में इतनी राशी में आवास निर्माण सम्भव नहीं है। तय समय-सीमा आवास को पूरा करने के लिए हितग्राहियों को यहां-वहां से कर्ज लेकर निर्माण कार्य पूरा करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि हमारी मांग है कि उक्त योजना की राशि शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में एक समान 5 लाख रुपये दिए जाएं। उन्होंने मंच से घोषणा भी की यदि सरकार उनकी मांगे मानती है तो वह प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री का सम्मान करेंगे। इस दौरान अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन अनुविभागीय अधिकारी बलबीर रमन को सौंपा। उपवास के अंत मे कूडा निवासी भूपत सिंह जिनका आवास राशी कम पडने के कारण अधूरा है ने पानी पिलाकर विधायक ओमकार मरकाम का उपवास तुडवाया। कार्यक्रम को ब्लॉकध्यक्ष समनापुर संतोष मरकाम, करंजिया अयोध्या बिसेन, बजाग लोकेश पटेरिया, विक्रमपुर अमित गुप्ता, महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष संतोषी साहू, प्रदेश प्रतिनिधि लोकेश मार्को, युकां विधानसभा अध्यक्ष दीपचन्द पूषाम, मधुवन धुर्वे, अशोक पडवार, पार्षद रीतेश जैन ने भी संबोधित किया। इस दौरान वैष्णव जन और रघुपति राघव जैसे भजन गाए गए। कार्यक्रम में ब्लॉक अध्यक्ष डिंडोरी जावेद इकबाल, खेमकरन सिंह, राजेन्द्र ठाकुर, शैफी खान, राजेश मरावी, अंकित ठाकुर, जिया पन्द्राम, वृन्दा परस्ते, मुश्ताक खान, तिरंजना धुर्वे, मुकेश यादव अजय साहू, सत्तार खान, राजेश मरावी, गणेश ठाकुर, भूपत काशिया, कमल राज, सुकृत मरावी, मायाराम परस्ते, राधे सिंह, दिनेश बर्मन, वी के सिंह, अमित भदौरिया समेत अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।