26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चोरी के पैसों से खरीद ली थी बाइक, आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में किया पेश

less than 1 minute read
Google source verification
Bought with money stolen was bikes, accused arrested

Bought with money stolen was bikes, accused arrested

शहपुरा. सूने घर में घुसकर चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी को शहपुरा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी ने चोरी किए पैसों से मोटर साइकिल खरीद ली थी जिसे भी पुलिस ने जब्त किया है। जानकारी के अनुसार दुर्गेश मार्को ने शहपुरा थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 1 अगस्त को अपने घर से किसी काम से बाहर गया था। इसी दौरान मौका पाकर पड़ोस में ही रहने वाले तीरथ सिंह पिता रोहणी सिंह मार्को निवासी अमेरा ने सुने घर में घुसकर 90 हजार रुपए चुरा लिए थे। शिकायत के आधार पर शहपुरा पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया था। थाना प्रभारी शहपुरा अखिलेश दहिया द्वारा टीम गठित कर तत्काल पता तलाश हेतु रवाना किया गया। टीम को आरोपी के ग्राम डूंगरिया में होने की सूचना मिलने पर तत्काल मौके पर जाकर घेराबंदी कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने दुर्गेश मार्को के सुने घर से 90 हजार चोरी करना तथा उसी पैसे से मोटरसाइकिल खरीदना बताया। जिसे आरोपी के कब्जे से जब्त कर कार्यवाही करते हुए आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया। कार्रवाई के दौरान उक्त टीम में थाना प्रभारी शहपुरा अखिलेश दाहिया, सहायक उप निरीक्षक कमलेश मरकाम, प्रधान आरक्षक जुबेर अली, विपिन जोशी, अंकित भीमगे, आदित्य शुक्ला, कमल उइके, रामरतन मार्को, अंशिता कर्पेती की मुख्य भूमिका रही।
आरोपी को न्यायालय ने भेजा जेल
मीडिया सेल प्रभारी एवं जिला अभियोजन अधिकारी मनोज कुमार वर्मा ने बताया कि थाना शहपुरा के आरोपी तीरथ सिंह मार्को पिता रोहणी सिंह मार्को 22 वर्ष निवासी अमेरा थाना शहपुरा द्वारा सूने घर में घुसकर 90 हजार चुराने के मामले में सुनवाई करते हुए न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी शहुपरा द्वारा आरोपी को वारंट पर जेल भेज दिया गया।