17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शिविर की बांटी पर्चियां, शिकायत के बाद डॉक्टर फरार

तलाश रही पुलिस

less than 1 minute read
Google source verification
Camp distributed slips, doctor absconded after complaint

Camp distributed slips, doctor absconded after complaint

डिंडोरी. जिले में झोलाछाप डॉक्टर बकायदा पर्ची छपवाकर मरीजों का इलाज कर रहे हैं। इन पर कार्रवाई के नाम पर प्रशासन द्वारा टीम तो बनाई गई है लेकिन यह टीम इक्का-दुक्का मामले में कार्रवाई करने कोरम पूर्ति तक सिमट कर रह गई है। कार्रवाई नहीं होने से अपात्र डॉक्टर बाकायदा पर्चियां छपवाकर और कैंप लगाकर इलाज कर मरीजों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। कुछ ऐसा ही मामला मुख्यालय के खूनजा कॉलोनी में प्रकाश में आया है। समनापुर के ग्राम अतरिया ग्राम निवासी पीडि़त भोला ने कोतवाली थाना में शिकायत दर्ज कराई है। जिसमें चिकित्सा केंद्र का संचालन करने वाला झोलाछाप डॉक्टर पर इलाज के नाम पैसे एैंठने का आरोप लगाया है। वहीं शिकायत के बाद वह फरार बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार कथित डॉक्टर ने 16 सितंबर को यूनियन बैंक के सामने वाली रोड पते पर कैंप लगाने का पर्चा भी छपवाया था। शिकायतकर्ता भोला ने बताया कि समनापुर के कई गांवों में डॉक्टर के चिकित्सा केंद्र में 16 सितंबर को कैंप के आयोजन का पर्चा बांटा गया था। जिसे देखकर वह परिजन का मिर्गी का इलाज कराने डिंडोरी पहुंचा था। डॉक्टर ने मरीज देखने के बाद न कोई दवा लिखी, न ही खुद से कोई दवाई दी। साथ ही 1300 रुपए भी ले लिए और आगे के इलाज के लिए 14000 रुपए की अतिरिक्त मांग की। भोला ने कहा कि जिले में झोला छाप डॉक्टरों पर सख्त कार्रवाई नहीं की जाती, जिसका फायदा उठाकर ये झोलाझाप डॉक्टर भोले भाले ग्रामीणों को लूट रहे है। थाना प्रभारी चंद्रकिशोर सिरामे ने बताया कि शिकायत के बाद डॉक्टर फरार हो गया है। पुलिस उसे तलाश कर रही है। रिपोर्ट के आधार पर जांच की जाएगी।